विदिशा : मध्य प्रदेश के विदिशा में 15 जनवरी का दिन बेहद खास होगा. यहां केंद्रीय कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान व मुख्यमंत्री मोहन यादव की जोड़ी फिर एक साथ नजर आएगी. खास बात ये है कि यहां एक भव्य आवास मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पीएम आवास के लाखों लाभार्थियों को उनके सपनों के घरों की चाबी मिलेगी.
विदिशा में भव्य पीएम आवास मेला व आम सभा
विदिशा से विधायक मुकेश टंडन के मुताबिक, '' पीएम आवास मेले के साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजना सीधे जनता तक पहुंचे, इसके लिए आमसभा का आयोजन होने जा रहा है. इसे लेकर बीते रविवार प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.'' प्रभारी मंत्री के साथ विदिशा विधायक मुकेश टंडन, सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा, कुरवाई विधायक हरि सप्रे, बासौदा विधायक सहित जिले के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
कब होगा आयोजन?
15 जनवरी को विदिशा की पुराने गल्ला मंडी में दोपहर 12 बजे से इस आमसभा का आयोजन किया जा रहा है. इस भव्य आवास मेले और आम सभा की तैयारियों का जायजा लेते हुए प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने कहा, '' आगामी 15 जनवरी को सीएम मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का विदिशा में आगमन है. मध्य प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल भी इसमें शामिल होंगे. इसे लेकर बैठक का आयोजन किया गया है. सीएम व पूर्व सीएम हेलीपैड से रोड शो के जरिए पुरानी गल्ला मंडी पहुंचेंगे.''
8 लाख 30 हजार हितग्राहियों के मिलेंगे आवास
प्रभारी मंत्री ने आगे बताया कि इस आवास मेले में 8 लाख 30 हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास वितरित किए जाएंगे. गल्ला मंडी में इस दौरान 30 से 40 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए पुलिस व प्रशासन व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रहा है.
पीले चावल बाटकर आमंत्रण दे रही भाजपा
इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शहर के सभी 39 वार्डों में पीले चावल बांटकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं. पीले चावल बांटकर आमंत्रित करने का यह परंपरागत तरीका विदिशा की सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है.
आज चित्रकूट दौरे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज चित्रकूट दौरे पर हैं और भगवान राम की तपोभूमि में लोक समग्र विकास की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. आरोग्यधाम के आयुर्वेद विभाग में ये बैठक हो रही है. बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, नागौद विधायक नागेंद्र सिंह एवं जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. इस बैठक में उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज में चित्रकूट में राम लोक निर्माण समेत कई विकास कार्यों की चर्चा की जा रही है.
यह भी पढ़ें -