भोपाल: मध्य प्रदेश में फरवरी माह में 24 और 25 फरवरी को होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव निवेशकों को लुभाने अब जापान और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर जा रहे हैं. मुख्यमंत्री सीनियर अधिकारियों के साथ 28 जनवरी को जापान के लिए रवाना होंगें. वे 4 दिनों तक जापान में रहकर ऑटोमोबाइल, फार्मा, टेक्सटाइल, प्रोसेस्ड फूड आदि कई सेक्टर से जुड़े उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं के बारे में बताएंगे. इसके पहले मुख्यमंत्री ने जर्मनी और यूके की यात्रा की थी. इस यात्रा के दौरान उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर काफी उत्साह दिखाया था.
निवेशकों से चर्चा करने पुणे भी जाएंगे सीएम
विदेश रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री निवेशकों से चर्चा करने पुणे और नई दिल्ली भी जाने वाले हैं. पुणे में इंफोसिस, टीसीएस, आईबीएम और विप्रो जैसे बड़ी आईटी कंपनियों के अलावा, टाटा मोटर्स, भारत फोर्ज जैसी बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं. इनके सामने मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर प्रेजेंटेशन रखा जाएगा. मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा भी करेंगे.
शहडोल में 16 जनवरी को कॉन्क्लेव
16 जनवरी को शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होने जा रही है. इनमें खनिज संसाधनों से भरपूर निवेश की संभावनाएं हैं. यहां सोहागपुर में कोलफील्ड और सिंगरौली में ऊर्जा का हब है. इसके अलावा यह धार्मिक और सांस्कृतिक केन्द्र भी है. यहां अमरकंटक, नर्मदा और सोन नदियों का उद्गम स्थल है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटन की बड़ी संभावनाएं मौजूद हैं. शहडोल के पहले नर्मदापुरम, रीवा, सागर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और उज्जैन में रीजनल समिट हो चुकी है.
- मध्यप्रदेश में होगी 'धनवर्षा'! उद्योग लगाने की होड़, अब तक कितने लाख करोड़ के प्रस्ताव मिले?
- नर्मदापुरम के मोहासा में बनेगा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क, 18 हजार करोड़ रुपये का होगा निवेश
गोदरेज ग्रुप करने जा रहा निवेश
मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर उद्योगपति लगातार आगे आ रहे हैं. साल 2025 में पहला निवेश देश की नामी कंपनी गोदरेज ग्रुप रियल एस्टेट सेक्टर में किया है. गोदरेज ग्रुप ने इंदौर में 206 करोड़ का निवेश किया है. इसके तहत ग्रुप ने 24 एकड़ भूमि का सौदा किया है. इसके पहले जुलाई 2024 में ग्रुप ने इंदौर-उज्जैन रोड पर 46 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया था. ग्रुप ने यहां प्रीमियम प्लॉटेड रेजिडेंशियल यूनिट विकसित करने का ऐलान किया है.