सतना: सतना में एक शख्स ने एकतरफा प्यार में आंगनबाड़ी सहायिका पर ब्लेड से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.
कोतवाली थाना क्षेत्र के बजराहा टोला के एक आंगनबाड़ी केंद्र का मामला
सतना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बजराहा टोला स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र में पदस्थ आंगनवाड़ी सहायिका के ऊपर एकतरफा प्यार में जय किशन उर्फ लाला चौधरी ने आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर घुसकर सहायिका के ऊपर लगातार ब्लेड से हमला बोल दिया. आरोपी ने युवती पर करीब 10 से 12 बार ब्लेड से वार किया जिससे वह लहूलुहान हो गई. मौका देख आरोपी जयकिशन वहां से भाग निकला. स्थानीय लोगों ने घायल आंगनवाड़ी सहायिका को आनन-फानन में उपचार के लिए सतना जिला चिकित्सालय भेजा. जहां गंभीर रूप से घायल युवती का उपचार किया जा रहा है.
- शादी का इनविटेशन कार्ड जिसे खोलते ही कंगाल हो रहे लोग, क्राइम ब्रांच ने किया आगाह
- घर का खर्च चलाने के लिए पति से मांगे रुपए, पत्नी पर ब्लैड से किया हमला
मामले को लेकर युवती की मां का कहना है "आरोपी विगत कई दिनों से रास्ता रोककर मेरी बेटी से छेड़खानी कर रहा था. जिसकी शिकायत हमने डायल 100 से पुलिस को दी थी. लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक वह मौके से भाग निकला था. आज जैसे ही मेरी बेटी घर से आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची, घात लगाए बैठा जयकिशन ब्लेड लेकर आंगनबाड़ी केंद्र में घुसा और बेटी के ऊपर ब्लेड से हमला बोल दिया. उसने मेरी बेटी के चेहरे एवं गले पर हमला किया है. उसका पूरा चेहरा खराब कर दिया है."
पुलिस ने कहा, आरोपी को बहुत जल्द करेंगे गिरफ्तार
मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम जिला अस्पताल पहुंची. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं इस मामले पर टीआई कोतवाली रावेंद्र द्विवेदी ने कहा "एक आंगनवाड़ी सहायिका पर जय किशन नामक युवक द्वारा ब्लेड से हमला किया गया है. घायल महिला का उपचार जारी है. मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में सरगर्मी से जुट गई है. आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार करेंगे."