रीवा.गुरुवार को सिरमौर वन परिक्षेत्र अंतर्गत डभौरा घाटी में स्थित हाइवे में एक तेंदुए (leopard) के शावक का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही वन संरक्षक रीवा वृत्त राजेश राय, उपवनमंडल अधिकारी पूजा नागले तत्काल मौके पर पहुंचीं और घटना की जांच शूरु की. वन परिक्षेत्र के आधिकारी शुभम दुबे ने अपने सीनियर अधिकारियों को फोन के माध्यम से सूचित किया, जिसके बाद शावक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
अज्ञात वाहन ने मारी शावक को टक्कर
मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने तत्काल मुकुंदपुर से पशु चिकत्सकों की टीम को घटना स्थल पर बुलाया. जिसके बाद पशु चिकत्सिकों व वन अधिकारीयों ने घटना स्थल की जांच की. इसके बाद तेंदुए के शावक के शव का परीक्षण कर पोस्टमॉर्टम कराया गया. शव परीक्षण में पाया गया कि तेंदुए की मृत्यु मल्टीपल हड्डियों के टूटने और इंटरनल ब्लीडिंग की वजह से हुई थी. जिससे यह माना जा सकता है कि तेंदुए की मृत्यु रोड ऐक्सिडेंट (Leopard died in road accident) में हुई है. पोस्टमॉर्टम के बाद वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में शव का दाह संस्कार किया गया.