उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में खेतों में काम कर रहे किसानों के बीच पहुंचा गुलदार का शावक, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - Leopard cub found in Laksar - LEOPARD CUB FOUND IN LAKSAR

Leopard cub found in a field in Laksar हरिद्वार जिले के लक्सर में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक खेत में गुलदार का शावक दिखाई दिया. किसानों ने घेरकर गुलदार के शावक को पकड़ लिया और बांध दिया. वन विभाग को गुलदार का शावक मिलने की सूचना दी गई. वन विभाग की टीम ने शावक को रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है. गांव वालों को आशंका है कि गुलदार और दो शावक अभी भी इलाके में है.

Leopard cub found in a field in Laksar
लक्सर समाचार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2024, 8:50 AM IST

Updated : Sep 19, 2024, 8:56 AM IST

लक्सर: तहसील के डेरियो गांव से सटे खेतों में गुरुवार सुबह एक गुलदार का शावक पकड़ा गया है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है. लोगों को आशंका है कि इलाके में गुलदार और उसके अन्य बच्चे भी मौजूद हो सकते हैं. उन्होंने वन विभाग से गहन छानबीन करके उन्हें पकड़ने की मांग की है.

खेत में मिला गुलदार का शावक (Video- ETV Bharat)

खेत में दिखा गुलदार का शावक: जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह डेरियो गांव से सटे खेतों में किसान काम कर रहे थे. तभी वहां एक गुलदार का शावक आ धमका. शोर मचाने पर आसपास काम कर रहे अन्य किसान भी एकत्रित हो गए. किसानों ने शावक की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शावक को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया.

खेत में आ गया गुलदार का शावक (Photo- ETV Bharat)

वन विभाग ने किया शावक का रेस्क्यू: किसानों ने बताया कि शावक के साथ उसकी मां और अन्य दो शावक भी मौजूद हैं, जो घने खेतों में छिप गए हैं. वन विभाग की टीम मादा गुलदार और उसके शावकों की तलाश में जुटी लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. गुलदार का शावक मिलने की सूचना जैसे ही गांव में फैली, वैसे ही आसपास के ग्रामीण खेतों की और दौड़ पड़े. कई लोग गुलदार के शावक का वीडियो बनाने लगे. गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाई है.

गुलदार का शावक देखने को जुटी भीड़ (Photo- ETV Bharat)

कुछ दिन पहले भी दिखा था गुलदार: बता दें कि कुछ दिन पहले लक्सर के अकोढ़ाकला गांव के खेतों में भी एक गुलदार दिखाई दिया था. एक ग्रामीण ने गुलदार का वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. गुलदार की दस्तक से लक्सर क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं इस बाबत लक्सर वन रेंजर अधिकारी यशपाल राठौर ने बताया कि लक्सर के डेरियो गांव में गुलदार का शावक मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. शावक को सुरक्षित पकड़ लिया गया है. गुलदार के लिए टीम लगाई गई है. शीघ्र गुलदार को भी पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:लक्सर में सुनसान सड़क पर सैर करता दिखा गुलदार, घरों में दुबके लोग

Last Updated : Sep 19, 2024, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details