हरिद्वार: गुजरात निवासी रिटायर्ड विंग कमांडर के चार फ्लैटों पर हरिद्वार में कब्जा हो गया. कब्जे का आरोप कनखल के बड़े संत और एक अन्य व्यक्ति पर लगा है. दरअसल, पिता की मौत और अपनी बीमारी के चलते लंबे समय तक रिटायर्ड विंग कमांडर गुजरात से हरिद्वार अपने फ्लैट देखने के लिए नहीं आ पाए. आरोप है कि इस बीच कुछ लोगों ने मिलकर चारों फ्लैट पर कब्जा कर लिया. पीड़ित ने हरिद्वार के कनखल थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.
वायु सेना के रिटायर्ड अफसर के फ्लैटों पर कब्जे का आरोप: गुजरात के बड़ोदरा निवासी 81 वर्षीय सेवानिवृत्त विंग कमांडर मनमोहन सिंह पेंटल ने कनखल थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत में बताया है कि उनके पिता, सरदार करतार सिंह पेंटल ने वर्ष 2000 में ये फ्लैट खरीदे थे. नवंबर 2003 में उनके पिता का निधन हो गया था. इसके बाद उन्होंने दिसंबर 2003 में फ्लैटों पर ताला लगाया था. चाबियां उनके पास ही थीं. बीमारी के कारण वे लंबे समय तक हरिद्वार नहीं आ सके.
रिटायर्ड अफसर ने हरिद्वार पुलिस से की शिकायत: हाल ही में उन्हें पता चला कि एक व्यक्ति ने इन फ्लैटों पर कब्जा कर लिया है. वो व्यक्ति दावा करता है कि उसने ये फ्लैट हरिद्वार के एक बड़े संत के शिष्य से खरीदे हैं. रिटायर्ड विंग कमांडर मनमोहन सिंह का कहना है कि उनके पिता ने कभी भी ये फ्लैट किसी को नहीं बेचे थे. न ही किसी संत को दान में दिए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर मेरे फ्लैटों पर कब्जा कर लिया है.
मुकदमा दर्ज कर पुलिस रही जांच: हरिद्वार के कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि-
हमें फ्लैटों पर कब्जा करने की शिकायत मिली है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
-मनोज नौटियाल, थाना प्रभारी, कनखल, हरिद्वार-
ये भी पढ़ें: