चंपावत: पहाड़ों पर गुलदार और बाघ की हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला चंपावत जिले के विकासखंड पाटी से सामने आया है. जहां गुलदार ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हुआ है. गनीमत रही कि बुजुर्ग ने समय रहते गुलदार पर कुदाल से वार कर दिया. इसी बीच आस पास के ग्रामीण भी पहुंच गए. ऐसे में शोर सुनकर गुलदार भाग खड़ा हुआ.
जानकारी के मुताबिक, चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के कांडे (मुलाकोट) गांव के बुजुर्ग लक्ष्मण सिंह शुक्रवार यानी 19 जुलाई को अपने खेतों में काम कर रहे थे. तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया, लेकिन लक्ष्मण सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए अपने बचाव में कुदाल से गुलदार पर वार कर दिया. गनीमत रही कि आस पास खेतों में अन्य लोग भी काम रहे थे, जो बुजुर्ग के चीखने की आवाज सुन सीधे उनकी तरफ दौड़ पड़े. साथ ही जोर-जोर से शोर मचाया. ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया.