रुद्रप्रयाग: आगामी केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए प्रशासनिक स्तर से तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक केदारनाथ हाईवे का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने एनएच के अधिकारियों को 20 फरवरी तक हाईवे पर पड़े गड्ढों को भरने के साथ ही अन्य कार्य करने के निर्देश दिए हैं, जिससे यात्रा सीजन के दौरान तीर्थ यात्रियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो.
20 फरवरी तक गड्ढे भरने का आदेश: जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने रुद्रप्रयाग से होते हुए गौरीकुंड तक केदारनाथ हाईवे का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कार्य हाईवे पर किये जा रहे हैं, वह समय पर पूरे कर लिए जाएं. साथ ही जहां भी हाईवे पर गड्ढे हैं, उनको सही तरीके से 20 फरवरी तक भरा जाए.
![DM INSPECTED KEDARNATH HIGHWAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-01-2025/uk-rpg-01-kedarnath-highway-vis-uk10030_29012025165721_2901f_1738150041_733.jpg)
इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसीलदार एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता को हाईवे का संयुक्त निरीक्षण करते हुए जिला कार्यालय को जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. ब्यूंग गाड़ में निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य 28 मार्च तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश जिलाधिकारी की ओर से दिए गए है.
![DM INSPECTION KEDARNATH HIGHWAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-01-2025/uk-rpg-01-kedarnath-highway-vis-uk10030_29012025165721_2901f_1738150041_235.jpg)
DM ने अधिकारियों को दिए निर्देश: निरीक्षण के दौरान डोलिया देवी स्लाइड जोन के निकट ग्रामीणों के आने जाने का रास्ता संकरा होना पाया गया, जिस पर ग्रामीणों ने आवाजाही करने में हो रही परेशानी से जिलाधिकारी को अवगत कराया. जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रास्ते की साइड में पत्थर की रेलिंग का निर्माण कार्य किया जाए.
रामपुर स्लाइड जोन अत्यधिक धंसा होने पर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने समस्त स्लाइड जोन में 15 अप्रैल तक काम पूरा करने के निर्देश दिए.
![DM INSPECTION KEDARNATH HIGHWAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-01-2025/uk-rpg-01-kedarnath-highway-vis-uk10030_29012025165721_2901f_1738150041_823.jpg)
सीतापुर पार्किंग के नदी साइड में गतिमान सुरक्षा दीवार के कार्य निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड केदारनाथ ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नदी साइड में 220 मीटर लंबी सुरक्षा दीवार का कार्य गतिमान है. जिस पर जिलाधिकारी ने कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. सोनप्रयाग से गौरीकुंड के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग के 75 किमी पर हुए भूस्खलन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सुरक्षा कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.
निरीक्षण के दौरान गौरीकुंड में क्षतिग्रस्त खोया-पाया केंद्र की छत के पुनर्निर्माण के लिये अधिशासी अभियंता डीडीएमए गुप्तकाशी को शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने खोया-पाया केंद्र के बाहर अत्यधिक मलबा पड़ा होने पर शीघ्र ही मलबा हटाने के भी निर्देश दिए.
![DM INSPECTION KEDARNATH HIGHWAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-01-2025/uk-rpg-01-kedarnath-highway-vis-uk10030_29012025165721_2901f_1738150041_676.jpg)
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, तहसीलदार प्रदीप नेगी, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग प्रेरणा जगूड़ी, सिंचाई खंड खुशवंत सिंह चौहान, डीडीएमए विनय झिंक्वाण, सहायक अभियंता लोनिवि नरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय राजमार्ग गंभीर सिंह तोमर, डीडीएमए राजबिंद सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
![DM INSPECTION KEDARNATH HIGHWAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-01-2025/uk-rpg-01-kedarnath-highway-vis-uk10030_29012025165721_2901f_1738150041_521.jpg)
ये भी पढ़ें- चारधाम यात्रा 2025: इस साल 30 अप्रैल से शुरू होगी यात्रा, जानिए सबसे पहले किस धाम के खुलेंगे कपाट
ये भी पढ़ें- जागतोली में 98 लाख की लागत से बनेगा मिनी स्टेडियम, केदारनाथ विधायक ने किया शिलान्यास
ये भी पढ़ें- बदरी-केदार के बाद अब गंगोत्री-यमुनोत्री पर पीएम मोदी का नया प्लान, शीतकालीन प्रवास से देंगे दुनियाभर को संदेश