राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टीकाराम जूली ने वीडियो किया पोस्ट, कहा- जनसभा में भीड़ भी नहीं जुटा पा रहे CM - RAMGARH ASSEMBLY SEAT

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रामगढ़ में हुई मुख्यमंत्री की जनसभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए निशाना साधा.

रामगढ़ विधानसभा चुनाव
रामगढ़ विधानसभा चुनाव (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2024, 10:42 PM IST

अलवर: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रविवार को रामगढ़ क्षेत्र के बड़ौदामेव कस्बे में हुई प्रदेश के मुख्यमंत्री की जनसभा का एक वीडियो 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हरियाणा व अन्य विधानसभा क्षेत्र से लोगों को बुलाने के बाद भी मुख्यमंत्री की जनसभा में कुर्सियां खाली रहीं. जब मुख्यमंत्री को सुनने जनता जनसभा में नहीं पहुंच रही, तो उपचुनाव में वोट कहां से मिलेंगे. उन्होंने दावा किया कि रामगढ़ की जनता कांग्रेस के साथ है और यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी आर्यन जुबेर खां को बड़े मार्जिन से जीत मिलेगी."

सीएम पर साधा निशाना : नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री की सभा में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा ने सभी संसाधन झोंक दिए, लेकिन लोग इनकी बात सुनने को तैयार नहीं है, इसलिए भाजपा की जनसभा में भीड़ नहीं जुट रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनसभा के दौरान बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, लेकिन अब जनता भी इनकी बातों पर विश्वास करने को तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस दलित विरोधी, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली पार्टी : CM भजनलाल

बता दें किमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया और वोट देने की अपील की. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर आरोप लगाया कि आज वे भाजपा सरकार को लेकर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं, जबकि कांग्रेस सरकार में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दलितों पर अत्याचार हो रहे थे, तब कांग्रेस कहां थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details