लखनऊ: राजधानी में अवैध निर्माण और नियमों के विरुद्ध विकसित की जा रही आवासीय कॉलोनीयों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. लखनऊ विकास प्राधिकरण लगातार अवैध रूप से किए गए निर्माण कुछ चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एक्शन ले रहा है. पिछले लंबे समय से राजधानी लखनऊ में चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़े पैमाने पर अवैध भवनों को सीज करने की कार्रवाई की गई है. वहीं दूसरी ओर सरकारी जमीन पर कब्जा और अवैध रूप से विकसित की जा रही आवासीय कॉलोनीयों के खिलाफ ध्वस्तीकरण का काम भी किया गया है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के अर्जन और अभियंत्रण अनुभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को मोतीझील के पास अभियान चलाकर नजूल भूमि से अवैध कब्जा हटाया. इस दौरान नजूल भूमि पर अनाधिकृत रूप से संचालित कबाड़ बाजार को हटाकर लगभग 02 बीघा जमीन खाली करायी गयी.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ में स्टेडियम के पास अब नहीं मिलेगी चाय, चाट-पकौड़ी; LDA ने सील किए 2 रेस्टोरेंट
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि ऐशबाग योजना के भदेवां में मोतीझील से सटी हुयी नजूल भूमि खसरा संख्या-209 पर मोहम्मद यूसुफ समेत अन्य लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके कबाड़ का व्यवसाय किया जा रहा था. उपाध्यक्ष महोदय द्वारा मोतीझील के निरीक्षण के दौरान उक्त नजूल भूमि से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिये गये थे. जिसके अनुपालन में शनिवार को अर्जन और अभियंत्रण अनुभाग की संयुक्त टीम ने स्थल पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.