अजमेर : सिविल लाइन थाना में वकील से अभद्रता के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस घटना से वकीलों में काफी रोष है. जिला बार एसोसिएशन ने 24 घंटे में थाना प्रभारी छोटू लाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी. इसके बाद थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को वकील सड़कों पर उतर आए. कोर्ट के बाहर वकीलों ने जाम लगा दिया. वकील थाना प्रभारी छोटू लाल के निलंबित की मांग पर अड़ गए हैं. वकीलों ने 24 घंटे में थाना प्रभारी को निलंबित नहीं करने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने बताया कि वकील भानु प्रताप सिंह किसी कार्य से सिविल लाइन थाने गए थे. इस दौरान सिविल लाइन थाना प्रभारी छोटू लाल ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. वकील भानु प्रताप का यह भी आरोप है कि थाना प्रभारी छोटू लाल ने वकील समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी भी की. राठौड़ ने बताया कि उसके विरोध में तीन दिन तक न्यायिक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय में राज्य अभिभाषक संघ भी साथ है.
इसे भी पढ़ें-वकील की मौत पर अधिवक्ताओं का हंगामा, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन