पटना: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने बीएन कॉलेज के एक छात्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि 8 से 10 की संख्या में रहे बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. मृतक छात्र हाजीपुर का रहने वाला था. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.
क्या है मामला: राजधानी पटना के सुलतानगंज थाना क्षेत्र की घटना है. मृत छात्र का नाम हर्ष राज बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार हर्ष लॉ कॉलेज परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकला था. तभी कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया. उसके साथ मारपीट करने लगे. जख्मी हालत में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सभी बदमाशों ने मास्क पहन रखा था. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गये.
कुछ दिन पहले हुआ था विवादः छात्र की हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हर्ष राज वैशाली का रहनेवाला था. पटना में रहकर ग्रजुएशन कर रहा था. मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले हर्ष का कुछ लोगों से विवाद हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि उसी विवाद में हत्या की गयी होगी. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है.