जोधपुर: भजनलाल सरकार द्वारा पूर्व गहलोत सरकार में बनाए 9 नए जिलों को समाप्त करने के बाद कई जगह पर विरोध हो रहा है. मारवाड़ में सांचौर जिले को भी खत्म किया गया है. इस बीच प्रदेश के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने ने दावा किया है कि सांचौर जिले में कांग्रेस के विधायक अपने क्षेत्र नहीं रखना चाहते थे. कांग्रेस के विधायकों ने लिखकर दिया था. जिनमें रानीवाड़ा विधायक रतन देसी और भीनमाल विधायक समरजीत सिंह शामिल हैं. दोनों विधायकों ने एक्सपर्ट कमेटी के अध्यक्ष ललित के पंवार को लिखित में दिया कि हमें सांचौर जिले के साथ नहीं रहना है, जालौर के साथ रहना है. ऐसे में दो तहसील का जिला कैसे रखा जाए.
मंगलवार को जोधपुर आए जोगाराम पटेल ने सर्किट हाउस में कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने ही उनकी सरकार के फैसले पर सवाल उठाया. क्योंकि छोटी तहसीलों को और दूर दराज से मिलान कर जिले बनाना फिजिबल नहीं है. पटेल ने कहा कि दूदू को जिला निरस्त करने पर लोगों ने सीएम को मिलकर धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए बनाए गए जिले प्रशासनिक दृष्टि से उचित नहीं थे.