धनबाद:जिले में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम करने के साथ ही थाने का घेराव कर दिया. इसी बीच लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इससे स्थिति और खराब हो गयी. जिसके बाद पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना में एक दारोगा घायल हो गये, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आयी हैं. ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी थाने में कैंप कर रहे हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. मामला लोयाबाद थाना क्षेत्र का है.
ट्रक ने युवक को रौंदा
दरअसल, मंगलवार की रात लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी नंबर 7 निवासी लखन भुइयां का 26 वर्षीय पुत्र रवि भुइयां बाइक पर सवार होकर लोयाबाद थाने से लोयाबाद मोड़ की ओर जा रहा था. बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी. इससे वह फिसलकर वहीं सड़क पर गिर गया. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
भीड़ ने किया थाना का घेराव
सूचना मिलते ही लोयाबाद थाना प्रभारी राजन कुमार राम अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया और शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लेकिन जब बिना किसी सूचना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तो परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर सड़क जाम कर दिया. लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी भी की.