झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुस्साई भीड़ ने पुलिस थाना पर किया हमला, फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जानें क्या है मामला - Stonepelting on Police in dhanbad

Lathi charge on people in Dhanbad. धनबाद में आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. एक्सीडेंट में युवक की मौत के बाद बिना बताए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने से लोग आक्रोशित थे.

Stonepelting on Police
Stonepelting on Police

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 14, 2024, 11:15 AM IST

भीड़ ने पुलिस थाना पर किया हमला

धनबाद:जिले में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम करने के साथ ही थाने का घेराव कर दिया. इसी बीच लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इससे स्थिति और खराब हो गयी. जिसके बाद पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना में एक दारोगा घायल हो गये, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आयी हैं. ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी थाने में कैंप कर रहे हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. मामला लोयाबाद थाना क्षेत्र का है.

ट्रक ने युवक को रौंदा

दरअसल, मंगलवार की रात लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी नंबर 7 निवासी लखन भुइयां का 26 वर्षीय पुत्र रवि भुइयां बाइक पर सवार होकर लोयाबाद थाने से लोयाबाद मोड़ की ओर जा रहा था. बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी. इससे वह फिसलकर वहीं सड़क पर गिर गया. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

भीड़ ने किया थाना का घेराव

सूचना मिलते ही लोयाबाद थाना प्रभारी राजन कुमार राम अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया और शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लेकिन जब बिना किसी सूचना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तो परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर सड़क जाम कर दिया. लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी भी की.

पुलिस ने लोगों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन जब वे समझाने गए तो लोगों की पुलिस से नोकझोंक हो गई. इसके बाद लोगों की भीड़ और आक्रामक हो गयी. लोगों ने पुलिस थाने पर पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद गुस्साई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग और लाठीचार्ज करना पड़ा. इस घटना में पुटकी थाने के दारोगा रंजन घायल हो गये. इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

उपद्रवियों के खिलाफ की जाएगी कानूनी कार्रवाई

ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया है. मृतक के परिजनों से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. सरकार की ओर से दिया जाने वाला मुआवजा मृतक के आश्रितों को दिया जायेगा. ग्रामीण एसपी ने कहा कि पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें:धनबाद में मरीज के परिजनों ने निजी अस्पताल में किया हंगामा, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

यह भी पढ़ें:धनबाद में पत्थरबाजी और मारपीट में कई लोग घायल, पुलिस ने संभाला मोर्चा

यह भी पढ़ें:धनबाद में सड़क दुर्घटनाः हाइवा ने बाइक सवार नाबालिग को कुचला, आक्रोशित लोगों ने वाहनों में की तोड़फोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details