हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: नायब सैनी का कांग्रेस पर हमला, अंबाला में नकाबपोश अपराधियों का सेनेटरी इंस्पेक्टर पर हमला, बीजेपी उम्मीदवार रेखा शर्मा ने किया नॉमिनेशन - LATEST HARYANA NEWS TODAY LIVE

Latest Haryana News Today Live
Latest Haryana News Today Live (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 10, 2024, 9:15 AM IST

Updated : Dec 10, 2024, 2:57 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

2:49 PM, 10 Dec 2024 (IST)

गुरुग्राम में क्लब के बाहर विस्फोट

गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित क्लबों के बाहर दो कॉटन बम फेंके गए जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. गुरुग्राम पुलिस के अनुसार सचिन नाम के आरोपी को बम फेंकते समय गिरफ्तार कर लिया गया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना के समय आरोपी नशे की हालत में था और उसने 2 कॉटन बम फेंके थे तथा 2 और बम फेंकने थे, लेकिन इससे पहले कि वह और बम फेंक पाता, पुलिस ने आरोपी को बमों सहित गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में एक स्कूटी तथा एक बोर्ड को कुछ नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

2:00 PM, 10 Dec 2024 (IST)

कोर्ट ने सुनायी सजा

नूंह में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की विशेष पोक्सो अदालत ने 5 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ के एक आरोपी को दोषी ठहराया है. अदालत ने दोषी को पांच साल कारावास के साथ-साथ दस हजार रुपए जुर्माना भरने का आदेश दिया है. जुर्माना नहीं भरने पर दोषी को चार महीने अतिरिक्त जेल में काटने होंगे. विशेष अभियोजक प्रताप सिंह ने बताया कि 6 अक्टूबर 2022 को थाना फिरोजपुर के अंतर्गत एक पीड़िता की शिकायत पर अजरू के विरुद्ध नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज हुआ था. शिकायत में पीड़िता के मुताबिक बताया गया कि दोषी अजरु पांच वर्षीय बच्ची को टॉफी का लालच देकर एकांत में ले गया और छेड़छाड़ की. परिजन बच्ची को लेकर पुलिस थाने में पहुंचे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया. चार दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

1:58 PM, 10 Dec 2024 (IST)

ब्लेड रनर दिलबाग का स्वागत

थाइलैंड में आयोजित सौ मीटर की दौड़ में हिसार के कालवाल के ब्लेड रनर ने वर्ल्ड एबिलिटीस्पोर्ट गेम्स में स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है. पदक जीतने पर दिलबाग के परिजनों में खुशी का माहौल है. हिसार पहुचने पर दिलबाग का जोरदार स्वागत किया गया और विजयी जूलूस निकाला गया.

12:09 PM, 10 Dec 2024 (IST)

बीजेपी उम्मीदवार रेखा शर्मा ने दाखिला किया नामांकन

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार रेखा शर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, तमाम मंत्री और विधायक मौजदू थे. नॉमिनेशन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए रेखा शर्मा ने कहा कि "पीएम मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूरे केन्द्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करती हूं. मैं महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करूंगी. पीएम ने महिला सशक्तिकरण के लिए अहम कदम उठाए हैं".

11:54 AM, 10 Dec 2024 (IST)

नायब सैनी का कांग्रेस पर हमला

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "पिछले 10 सालों में हमने एमएसपी पर फसलें खरीदी हैं. हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस सरकार यह नहीं कह सकती कि वे 100% एमएसपी पर फसलें खरीदेंगे. लोग उनकी असलियत समझ चुके हैं. एक महीने में आम आदमी पार्टी भी ईवीएम के बारे में बात करना शुरू कर देगी. लोगों ने उन्हें नकार दिया है."

11:40 AM, 10 Dec 2024 (IST)

पंचकूला में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार को लेकर पंचकूला में विरोध प्रदर्शन किया गया. सनातन सुरक्षा मंच, सर्व हिंदू समाज के बैनर तले प्रदर्शन किया जा रहा है. सेक्टर 2 से उपायुक्त कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया गया.

11:31 AM, 10 Dec 2024 (IST)

अंबाला में सेनेटरी इंस्पेक्टर पर हमला

अंबाला के जंडली के पास नकाबपोशों ने दो सेनेटरी इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया. नकाबपोश अपराधी एक गाड़ी में आए और लाठी ठंडों, तलवारों से हमला कर दिया. हमले में दोनों सेनेटरी इंस्पेक्टर के हाथ में फ्रैक्चर हो गया.

11:23 AM, 10 Dec 2024 (IST)

दिल्ली दौरे पर नायब सैनी

मुख्यमंत्री नायब सैनी आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. दिल्ली में वे दो बैठकों में भाग लेंगे. पहली बैठक दोपहर एक बजे होगी जिसमें हरियाणा और अमेरिका के बीच एमओयू साइन होगा. दूसरी बैठक दोपहर 3:00 बजे गृह मंत्रालय में होगी.

11:21 AM, 10 Dec 2024 (IST)

बीजेपी विधायक दल की बैठक

चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. बैठक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हो रही है. बैठक के बाद रेखा शर्मा नामांकन दाखिल करेंगी.

10:33 AM, 10 Dec 2024 (IST)

भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू

चंडीगढ़: भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. विधानसभा सचिवालय में बैठक हो रही है. मुख्यमंत्री नायब सैनी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. विधायक दल की बैठक में बीजेपी राज्यसभा उम्मीदवार रेखा शर्मा भी मौजूद हैं.

9:24 AM, 10 Dec 2024 (IST)

अमेरिका और हरियाणा सरकार के बीच निवेश पर MOU आज

अमेरिका ने हरियाणा में बड़े पैमाने पर निवेश करने की इच्छा जताई है. अमेरिका हरियाणा में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए चिह्नित की गई 2988 एकड़ जमीन में निवेश करेगा. आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा भवन में अमेरिका के ऐंबैस्डर के साथ MOU पर साइन करेंगे.

9:19 AM, 10 Dec 2024 (IST)

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार रेखा शर्मा आज दाखिल करेंगी नामांकन

चंडीगढ़: राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार रेखा शर्मा के नामांकन से पहले आज भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. सुबह 10 बजे विधानसभा सचिवालय में बैठक होगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. विधायक दल की बैठक में बीजेपी राज्यसभा उम्मीदवार रेखा शर्मा भी मौजूद रहेंगी.

9:04 AM, 10 Dec 2024 (IST)

दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक

दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक हुई. भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कांग्रेस की बैठक हुई थी. जिसमें विधानसभा चुनाव में हार को लेकर मंथन हुआ था. उसकी रिपोर्ट आज फैक्ट फाइंडिंग कमेटी हाई कमान के सामने रखेगी.

9:03 AM, 10 Dec 2024 (IST)

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन

चंडीगढ़: राज्यसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. बीजेपी उम्मीदवार रेखा शर्मा नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत तमाम बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

यहां पढ़ें पूरी खबर- जानिए कौन हैं रेखा शर्मा, जिसे बीजेपी ने हरियाणा से बनाया राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार

Last Updated : Dec 10, 2024, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details