पानीपत: जिले में सेना के हवलदार की गोली लगने से मौत हो गई. गोली हवलदार के माथे में लगी थी. हवलदार 6 साल पहले स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुआ था. कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था. 5 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी. शादी की तैयारी कर वो वापस 9 फरवरी को ड्यूटी पर लौटा था. आज राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Haryana live news: पानीपत में सेना के हवलदार की गोली लगने से मौत, हरियाणा और चंडीगढ़ की सभी स्कूलें आज बंद, प्रदेश का मौसम हुआ सुहाना - HARYANA LIVE NEWS UPDATES
![Haryana live news: पानीपत में सेना के हवलदार की गोली लगने से मौत, हरियाणा और चंडीगढ़ की सभी स्कूलें आज बंद, प्रदेश का मौसम हुआ सुहाना Haryana live news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/1200-675-23524823-thumbnail-16x9-haryanalive.gif?imwidth=3840)
![ETV Bharat Haryana Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/haryana-1716536142.jpeg)
Published : Feb 12, 2025, 6:18 AM IST
|Updated : Feb 12, 2025, 8:20 AM IST
आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.
LIVE FEED
पानीपत में सेना के हवलदार की गोली लगने से मौत
जींद में गायब युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
जींद: जिले के मोरखी गांव में एक युवक सोमवार सुबह से गयाब था. उसका शव ड्रेन में मिला है. शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. मृतक के शरीर में चोट के कई निशान पाए गए हैं.पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने नगरपालिका कार्यालय में की छापेमारी, 18 अधिकारी और कर्मचारी थे गायब
सोनीपत: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है. नगर पालिका गन्नौर में मंगलवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 18 अधिकारी और कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए, जिनमें 5 नियमित कर्मचारी, 3 हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारी, 4 स्थाई सफाई कर्मचारी और 6 पालिका रोल के कर्मचारी शामिल थे
जींद जिला जेल में कैदी पर हमला
जींद: जिला जेल में फिरौती मांगने के मामले मे बंद बंदी पर सुए से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है. कैदी पर हमला मामले में मंगलवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने तीन बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हरियाणा और चंडीगढ़ में आज सभी स्कूलों में छुट्टी
चंडीगढ़: हरियाणा और चंडीगढ़ में आज 12 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के कारण सभी स्कूल बंद रहेंगे. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय द्वारा आदेश जारी किया गया है. इसके अलावा प्रदेश भर के सभी बोर्ड, निगम, संस्थान और अन्य सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे. शिक्षा विभाग ने चेताया है कि अगर कोई विद्यालय इस आदेश की अवहेलना करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी.
हरियाणा का मौसम हुआ सुहाना, इस दिन होगी बारिश
चंडीगढ़: हरियाणा का मौसम आमतौर पर 15 फरवरी तक खुश्क रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 14 फरवरी से 16 फरवरी के बीच हवा के रूख में बदलाव होने से कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे. कई क्षेत्रों में छिटपुट बारिश की संभावना है.
आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.
LIVE FEED
पानीपत में सेना के हवलदार की गोली लगने से मौत
पानीपत: जिले में सेना के हवलदार की गोली लगने से मौत हो गई. गोली हवलदार के माथे में लगी थी. हवलदार 6 साल पहले स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुआ था. कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था. 5 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी. शादी की तैयारी कर वो वापस 9 फरवरी को ड्यूटी पर लौटा था. आज राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
जींद में गायब युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
जींद: जिले के मोरखी गांव में एक युवक सोमवार सुबह से गयाब था. उसका शव ड्रेन में मिला है. शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. मृतक के शरीर में चोट के कई निशान पाए गए हैं.पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने नगरपालिका कार्यालय में की छापेमारी, 18 अधिकारी और कर्मचारी थे गायब
सोनीपत: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है. नगर पालिका गन्नौर में मंगलवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 18 अधिकारी और कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए, जिनमें 5 नियमित कर्मचारी, 3 हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारी, 4 स्थाई सफाई कर्मचारी और 6 पालिका रोल के कर्मचारी शामिल थे
जींद जिला जेल में कैदी पर हमला
जींद: जिला जेल में फिरौती मांगने के मामले मे बंद बंदी पर सुए से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है. कैदी पर हमला मामले में मंगलवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने तीन बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हरियाणा और चंडीगढ़ में आज सभी स्कूलों में छुट्टी
चंडीगढ़: हरियाणा और चंडीगढ़ में आज 12 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के कारण सभी स्कूल बंद रहेंगे. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय द्वारा आदेश जारी किया गया है. इसके अलावा प्रदेश भर के सभी बोर्ड, निगम, संस्थान और अन्य सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे. शिक्षा विभाग ने चेताया है कि अगर कोई विद्यालय इस आदेश की अवहेलना करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी.
हरियाणा का मौसम हुआ सुहाना, इस दिन होगी बारिश
चंडीगढ़: हरियाणा का मौसम आमतौर पर 15 फरवरी तक खुश्क रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 14 फरवरी से 16 फरवरी के बीच हवा के रूख में बदलाव होने से कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे. कई क्षेत्रों में छिटपुट बारिश की संभावना है.