चंडीगढ़: निकाय चुनावों से पहले हरियाणा कांग्रेस प्रभारी पद से दीपक बाबरिया की विदाई हो गई. बीके हरिप्रसाद को हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बनाया गया है. वहीं, हिमाचल और चंडीगढ़ से राजीव शुक्ला की भी विदाई हो गई. रजनी पाटील हिमाचल कांग्रेस और चंडीगढ़ कांग्रेस प्रभारी बनीं है.
Haryana Live: बीके हरिप्रसाद बने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, निकाय चुनाव के पहले दीपक बाबरिया की विदाई - HARYANA NEWS LIVE UPDATES
![Haryana Live: बीके हरिप्रसाद बने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, निकाय चुनाव के पहले दीपक बाबरिया की विदाई Haryana News Live Updates](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/1200-675-23540361-thumbnail-16x9-haryanaa.gif?imwidth=3840)
![ETV Bharat Haryana Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/haryana-1716536142.jpeg)
Published : Feb 14, 2025, 9:21 AM IST
|Updated : Feb 14, 2025, 11:21 PM IST
आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.
LIVE FEED
निकाय चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस प्रभारी पद से दीपक बाबरिया की विदाई, बीके हरिप्रसाद बने कांग्रेस प्रभारी
हरियाणा ने बड़े-बड़े संदेश दुनिया को दिए हैं- स्पीकर ओम बिरला
हरियाणा विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम में स्पीकर ओम बिरला ने कहा "हरियाणा की धरती का इतिहास, सांस्कृतिक, स्वतंत्रता सेनानी और वीरता के लिए इसकी एक अलग पहचान है. छोटा प्रांत होने के वाबजूद हरियाणा से बहुत बड़े-बड़े संदेश दुनिया में गए हैं. सीमा पर रक्षा करने वाले जवानों, खिलाड़ियों, आध्यात्मिक गुरुओं का हो सबका एक गौरवशाली इतिहास रहा है. हरियाणा विधायी की अपनी एक विरासत रही है, विरासत के साथ विकास एक ऐसा मॉडल है जो सभी राज्यों को दिशा देता है.
प्रबोधन कार्यक्रम में विधानपालिकाओं की कार्य प्रणाली पर चर्चा- सीएम
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम. सीएम नायब सिंह सैनी का कार्यक्रम में संबोधन. "आज हमारे लिए गौरव और गर्व का दिन है. मैं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला का हार्दिक स्वागत करता हूं. मैं स्पीकर हरविंद्र कल्याण को शुभकामनाएं देता हूं, जो दो दिन का विधायकों का प्रबोधन कार्यक्रम रखा है. विधायी दायित्व को हम बेहतर तरह कर सके ये जिम्मेदारी हमें मिली है. सीएम ने कहा प्रबोधन कार्यक्रम का काफी महत्व रहेगा और सभी को लाभ मिलेगा. लोकत्रांतिक परम्पराओं को जानने का अवसर कार्यक्रम से मिलेगा. विधानपालिकाओं की कार्य प्रणाली पर चर्चा प्रबोधन कार्यक्रम में होगी. सभी सदस्य पार्टी से ज्यादा हरियाणा के लोगों के प्रति जवाबदेह हैं. जब देश और समाज की बात हो एकजुट होकर काम करना चाहिए. सदन को मैं नहीं हम के भाव से चलाया जाएगा.
चंडीगढ़ में किसानों की सरकार से बैठक
चंडीगढ़: आज चंडीगढ़ में किसानों और केंद्र सरकार के बीच बैठक होगी. आज शाम 5 बजे ये बैठक चंडीगढ़ सेक्टर 26 में होगी.
चंडीगढ़ दौरे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
चंडीगढ़: विधानसभा में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि होंगे. इनके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी मौजूद रहेंगे.
प्रीबजट पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे नायब सिंह
चंडीगढ़ में ही रहेंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी. सीएम सैनी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में वो अधिकारियों से बजट पर मंथन करेंगे.
भिवानी में तीसरे दिन भी किसी ने नहीं किया नामांकन
स्थानीय नगर पालिका चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी कम उपमंडल अधिकारी (नागरिक) भिवानी महेश कुमार ने बताया कि वीरवार को नामांकन पत्र प्रक्रिया के तीसरे दिन भी कोई व्यक्ति चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए नहीं आया. रिटर्निगं अधिकारी ने बताया कि हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नगर पालिका बवानीखेड़ा चुनाव के लिए नामांकन पत्र प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलेगी. तहसीलदार कार्यालय के कोर्ट रूम में चुनाव लङने वाले उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सक्षम हैं.
जींद: रोडवेज बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार शख्स की मौत
जींद: गोहाना रोड पर रिलायंस प्लांट के निकट रोडवेज बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया. सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. गांव खरकगागर निवासी दीपक (29) अपने साथी गांव खरकरामजी निवासी वेदपाल के साथ स्कूटी पर सवार होकर वीरवार को शहर की तरफ से गांव पिंडरा की तरफ जा रहे थे. गोहाना रोड रिलायंस प्लांट के निकट पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस उन्हें ओवरटेक कर रही थी. उसी दौरान उनकी स्कूटी बस की चपेट में आ गई.
जींद में महिला से बदसलूकी मामले की जांच जारी
जींद: हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य मीना शर्मा नरवाना पहुंची और डिलीवरी के समय महिला को धमकाने, गालियां देने व बदसलूकी के आरोप के मामले की जांच की. उनके साथ चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी सुजाता भी मौजूद रही. आयोग सदस्या ने पीडि़त परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच करवाई जाएगी. जो भी दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके बाद हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य मीना शर्मा नागरिक अस्पताल जींद पहुंची और निरीक्षण किया.
हिसार: निकाय चुनाव को लेकर सीएम ने कार्यकर्ताओ के साथ की बैठक
हिसार: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम के परिवार में शादी समारोह में पहुंचे. उसके बाद हांसी रोड पर स्थित बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि एक चुनाव हम दिल्ली में अभी जीते हैं और निकाय चुनाव के लिए हम तैयार हैं.
दिल्ली में अफवाह फैलाने का काम केजरीवाल ने बहुत किया, लेकिन कोई काम नहीं आया.
नया संगठन बनाएगी जननायक जनता पार्टी
सोनीपत: हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सोनीपत के लड़सौली गांव में एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान चौटाला ने कहा कि वो एक नया संगठन खड़ा करना चाहते हैं, इस लिए लोगों के बीच जाकर फीडबैक ले रहे हैं. हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी (जजपा) जल्द ही प्रदेश में नया संगठन खड़ा करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर फीडबैक लिया जा रहा है.
आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.
LIVE FEED
निकाय चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस प्रभारी पद से दीपक बाबरिया की विदाई, बीके हरिप्रसाद बने कांग्रेस प्रभारी
चंडीगढ़: निकाय चुनावों से पहले हरियाणा कांग्रेस प्रभारी पद से दीपक बाबरिया की विदाई हो गई. बीके हरिप्रसाद को हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बनाया गया है. वहीं, हिमाचल और चंडीगढ़ से राजीव शुक्ला की भी विदाई हो गई. रजनी पाटील हिमाचल कांग्रेस और चंडीगढ़ कांग्रेस प्रभारी बनीं है.
हरियाणा ने बड़े-बड़े संदेश दुनिया को दिए हैं- स्पीकर ओम बिरला
हरियाणा विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम में स्पीकर ओम बिरला ने कहा "हरियाणा की धरती का इतिहास, सांस्कृतिक, स्वतंत्रता सेनानी और वीरता के लिए इसकी एक अलग पहचान है. छोटा प्रांत होने के वाबजूद हरियाणा से बहुत बड़े-बड़े संदेश दुनिया में गए हैं. सीमा पर रक्षा करने वाले जवानों, खिलाड़ियों, आध्यात्मिक गुरुओं का हो सबका एक गौरवशाली इतिहास रहा है. हरियाणा विधायी की अपनी एक विरासत रही है, विरासत के साथ विकास एक ऐसा मॉडल है जो सभी राज्यों को दिशा देता है.
प्रबोधन कार्यक्रम में विधानपालिकाओं की कार्य प्रणाली पर चर्चा- सीएम
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम. सीएम नायब सिंह सैनी का कार्यक्रम में संबोधन. "आज हमारे लिए गौरव और गर्व का दिन है. मैं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला का हार्दिक स्वागत करता हूं. मैं स्पीकर हरविंद्र कल्याण को शुभकामनाएं देता हूं, जो दो दिन का विधायकों का प्रबोधन कार्यक्रम रखा है. विधायी दायित्व को हम बेहतर तरह कर सके ये जिम्मेदारी हमें मिली है. सीएम ने कहा प्रबोधन कार्यक्रम का काफी महत्व रहेगा और सभी को लाभ मिलेगा. लोकत्रांतिक परम्पराओं को जानने का अवसर कार्यक्रम से मिलेगा. विधानपालिकाओं की कार्य प्रणाली पर चर्चा प्रबोधन कार्यक्रम में होगी. सभी सदस्य पार्टी से ज्यादा हरियाणा के लोगों के प्रति जवाबदेह हैं. जब देश और समाज की बात हो एकजुट होकर काम करना चाहिए. सदन को मैं नहीं हम के भाव से चलाया जाएगा.
चंडीगढ़ में किसानों की सरकार से बैठक
चंडीगढ़: आज चंडीगढ़ में किसानों और केंद्र सरकार के बीच बैठक होगी. आज शाम 5 बजे ये बैठक चंडीगढ़ सेक्टर 26 में होगी.
चंडीगढ़ दौरे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
चंडीगढ़: विधानसभा में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि होंगे. इनके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी मौजूद रहेंगे.
प्रीबजट पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे नायब सिंह
चंडीगढ़ में ही रहेंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी. सीएम सैनी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में वो अधिकारियों से बजट पर मंथन करेंगे.
भिवानी में तीसरे दिन भी किसी ने नहीं किया नामांकन
स्थानीय नगर पालिका चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी कम उपमंडल अधिकारी (नागरिक) भिवानी महेश कुमार ने बताया कि वीरवार को नामांकन पत्र प्रक्रिया के तीसरे दिन भी कोई व्यक्ति चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए नहीं आया. रिटर्निगं अधिकारी ने बताया कि हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नगर पालिका बवानीखेड़ा चुनाव के लिए नामांकन पत्र प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलेगी. तहसीलदार कार्यालय के कोर्ट रूम में चुनाव लङने वाले उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सक्षम हैं.
जींद: रोडवेज बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार शख्स की मौत
जींद: गोहाना रोड पर रिलायंस प्लांट के निकट रोडवेज बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया. सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. गांव खरकगागर निवासी दीपक (29) अपने साथी गांव खरकरामजी निवासी वेदपाल के साथ स्कूटी पर सवार होकर वीरवार को शहर की तरफ से गांव पिंडरा की तरफ जा रहे थे. गोहाना रोड रिलायंस प्लांट के निकट पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस उन्हें ओवरटेक कर रही थी. उसी दौरान उनकी स्कूटी बस की चपेट में आ गई.
जींद में महिला से बदसलूकी मामले की जांच जारी
जींद: हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य मीना शर्मा नरवाना पहुंची और डिलीवरी के समय महिला को धमकाने, गालियां देने व बदसलूकी के आरोप के मामले की जांच की. उनके साथ चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी सुजाता भी मौजूद रही. आयोग सदस्या ने पीडि़त परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच करवाई जाएगी. जो भी दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके बाद हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य मीना शर्मा नागरिक अस्पताल जींद पहुंची और निरीक्षण किया.
हिसार: निकाय चुनाव को लेकर सीएम ने कार्यकर्ताओ के साथ की बैठक
हिसार: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम के परिवार में शादी समारोह में पहुंचे. उसके बाद हांसी रोड पर स्थित बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि एक चुनाव हम दिल्ली में अभी जीते हैं और निकाय चुनाव के लिए हम तैयार हैं.
दिल्ली में अफवाह फैलाने का काम केजरीवाल ने बहुत किया, लेकिन कोई काम नहीं आया.
नया संगठन बनाएगी जननायक जनता पार्टी
सोनीपत: हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सोनीपत के लड़सौली गांव में एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान चौटाला ने कहा कि वो एक नया संगठन खड़ा करना चाहते हैं, इस लिए लोगों के बीच जाकर फीडबैक ले रहे हैं. हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी (जजपा) जल्द ही प्रदेश में नया संगठन खड़ा करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर फीडबैक लिया जा रहा है.