अंबाला: जिले के अंबाला कैंट नागरिक हस्पताल हार्ट केयर सेंटर से एक कैदी फरार हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. इस बीच मौका पाकर वो पुलिस प्रशासन को चकमा देकर फरार हो गया. कैदी को पुलिस इलाज के लिए लाई थी अंबाला कैंट नागरिक हस्पताल लाई थी. फिलहाल पुलिस कैदी की तलाश में जुटी हुई है.
Haryana Live news: अंबाला कैंट नागरिक हस्पताल हार्ट केयर सेंटर से कैदी फरार, भिवानी पीएमश्री स्कूल में पीएम की "परीक्षा पे चर्चा" - HARYANA LIVE NEWS UPDATES
![Haryana Live news: अंबाला कैंट नागरिक हस्पताल हार्ट केयर सेंटर से कैदी फरार, भिवानी पीएमश्री स्कूल में पीएम की "परीक्षा पे चर्चा" HARYANA LIVE NEWS UPDATES](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/1200-675-23510028-thumbnail-16x9-haryanalive.gif?imwidth=3840)
![ETV Bharat Haryana Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/haryana-1716536142.jpeg)
Published : Feb 10, 2025, 6:30 AM IST
|Updated : Feb 10, 2025, 2:25 PM IST
आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.
LIVE FEED
अंबाला कैंट नागरिक हस्पताल हार्ट केयर सेंटर से कैदी फरार
अंबाला के केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा
अंबाला: जिले के केन्द्रीय विद्यालय में आज "परीक्षा पे चर्चा" का आयोजन किया गया. इस दौरान परीक्षा पर चर्चा का एडिशन बच्चों को दिखाया गया. इस एडिशन के माध्यम से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा परीक्षा में जो विद्यार्थियों को शंकाएं होती है, उसका समाधान किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम के बाद बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला.
भिवानी पीएमश्री स्कूल में पीएम की "परीक्षा पे चर्चा"
भिवानी: देश के विभिन्न शिक्षा बोर्ड सहित सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं इसी माह के मध्य में शुरू होने जा रही है. ऐसे में परीक्षाओं का बोझ छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों पर ना पड़े, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8वीं बार "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को तनाव रहित होकर परीक्षाएं देने के टिप्स दिए, जिसे देश भर के विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों ने लाईव देखा.
कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्य चुनाव आयुक्त से करेंगे मुलाकात
चंडीगढ़: पंचकूला में कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल आज राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेंगे. इस दौरान कांग्रेस नेता निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग करेंगे.कांग्रेस नेता प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के साथ अन्य कांग्रेस नेता आज शाम तीन बजे राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेंगे.
मास्टर एथेलेटिक प्रगियोगिता में एक माह में सतबीर ने जीता कई मेडल
हिसार: नेशनल मास्टर चैपियनशिप अलवर में हरियाणा की बुर्जग खिलाड़ी सतबीर 72 साल ने पांच पदक जीत कर हरियाणा का नाम रोशन किया है. सतबीर पूनिया ने अलवर में आयोजित मास्टर चैपिनशिप में पांच पदक जीते है. पूनिया ने पांच किलोमीटर वॉक, आठ सौ मीटर की दौड़ में रजत पदक हासिल किया. इसी प्रकार पद्रह सौ मीटर की दौड़ में कांस्य पदक जीत कर सफलता हासिल की है. चार गुणा सौ मीटर की हर्डल रेस में रजत पदक, चार गुणा चार सौ मीटर की हर्डल दौड में स्वर्ण पदक जीते हैं. यह प्रतियोगिता अलवर में छह से आठ फरवरी तक आयोजित की गई थी. इससे पहले फरवरी माह में आयोजित प्रतियोगिता में एक माह में अठारह मेडल जीत कर रिकार्ड भी बनाया है.
![Satbir won many medals in one month](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/hr-his-01-spots-pict-pict-hr10040_10022025095742_1002f_1739161662_324.jpg)
हरियाणा के सीएम पंचकूला में आज करेंगे "परीक्षा पे चर्चा"
अंबाला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सेक्टर 20 में विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे.
दिल्ली चुनाव परिणाम पर बोले हरियाणा के कृषि मंत्री- दिल्ली वासियों ने आप को दिखाया आईना
सोनीपत: हरियाणा कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा रविवार को सोनीपत नेशनल हाईवे 44 सिथत अंतर्राष्ट्रीय बागबानी मंडी पहुंचे. वहां चल रहे कार्यो का कृषि मंत्री ने निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की और मंडी को जल्द से जल्द शुरू करने के आदेश दिए. सोनीपत दौरे के दौरान हरियाणा कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि, दिल्ली वासियों ने आम आदमी पार्टी को आईना दिखाया है.केजरीवाल की झूठ की राजनीति खत्म हो चुकी है.
हरियाणा में शीतलहर ने बढ़ाई ठंड
चंडीगढ़: हरियाणा में घने धुंध और शीतलहर से सोमवार सुबह की शुरुआत हुई है. शीतलहर चलने से प्रदेश में ठंड में इजाफा हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने 12 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.
आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.
LIVE FEED
अंबाला कैंट नागरिक हस्पताल हार्ट केयर सेंटर से कैदी फरार
अंबाला: जिले के अंबाला कैंट नागरिक हस्पताल हार्ट केयर सेंटर से एक कैदी फरार हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. इस बीच मौका पाकर वो पुलिस प्रशासन को चकमा देकर फरार हो गया. कैदी को पुलिस इलाज के लिए लाई थी अंबाला कैंट नागरिक हस्पताल लाई थी. फिलहाल पुलिस कैदी की तलाश में जुटी हुई है.
अंबाला के केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा
अंबाला: जिले के केन्द्रीय विद्यालय में आज "परीक्षा पे चर्चा" का आयोजन किया गया. इस दौरान परीक्षा पर चर्चा का एडिशन बच्चों को दिखाया गया. इस एडिशन के माध्यम से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा परीक्षा में जो विद्यार्थियों को शंकाएं होती है, उसका समाधान किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम के बाद बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला.
भिवानी पीएमश्री स्कूल में पीएम की "परीक्षा पे चर्चा"
भिवानी: देश के विभिन्न शिक्षा बोर्ड सहित सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं इसी माह के मध्य में शुरू होने जा रही है. ऐसे में परीक्षाओं का बोझ छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों पर ना पड़े, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8वीं बार "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को तनाव रहित होकर परीक्षाएं देने के टिप्स दिए, जिसे देश भर के विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों ने लाईव देखा.
कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्य चुनाव आयुक्त से करेंगे मुलाकात
चंडीगढ़: पंचकूला में कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल आज राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेंगे. इस दौरान कांग्रेस नेता निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग करेंगे.कांग्रेस नेता प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के साथ अन्य कांग्रेस नेता आज शाम तीन बजे राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेंगे.
मास्टर एथेलेटिक प्रगियोगिता में एक माह में सतबीर ने जीता कई मेडल
हिसार: नेशनल मास्टर चैपियनशिप अलवर में हरियाणा की बुर्जग खिलाड़ी सतबीर 72 साल ने पांच पदक जीत कर हरियाणा का नाम रोशन किया है. सतबीर पूनिया ने अलवर में आयोजित मास्टर चैपिनशिप में पांच पदक जीते है. पूनिया ने पांच किलोमीटर वॉक, आठ सौ मीटर की दौड़ में रजत पदक हासिल किया. इसी प्रकार पद्रह सौ मीटर की दौड़ में कांस्य पदक जीत कर सफलता हासिल की है. चार गुणा सौ मीटर की हर्डल रेस में रजत पदक, चार गुणा चार सौ मीटर की हर्डल दौड में स्वर्ण पदक जीते हैं. यह प्रतियोगिता अलवर में छह से आठ फरवरी तक आयोजित की गई थी. इससे पहले फरवरी माह में आयोजित प्रतियोगिता में एक माह में अठारह मेडल जीत कर रिकार्ड भी बनाया है.
![Satbir won many medals in one month](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/hr-his-01-spots-pict-pict-hr10040_10022025095742_1002f_1739161662_324.jpg)
हरियाणा के सीएम पंचकूला में आज करेंगे "परीक्षा पे चर्चा"
अंबाला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सेक्टर 20 में विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे.
दिल्ली चुनाव परिणाम पर बोले हरियाणा के कृषि मंत्री- दिल्ली वासियों ने आप को दिखाया आईना
सोनीपत: हरियाणा कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा रविवार को सोनीपत नेशनल हाईवे 44 सिथत अंतर्राष्ट्रीय बागबानी मंडी पहुंचे. वहां चल रहे कार्यो का कृषि मंत्री ने निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की और मंडी को जल्द से जल्द शुरू करने के आदेश दिए. सोनीपत दौरे के दौरान हरियाणा कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि, दिल्ली वासियों ने आम आदमी पार्टी को आईना दिखाया है.केजरीवाल की झूठ की राजनीति खत्म हो चुकी है.
हरियाणा में शीतलहर ने बढ़ाई ठंड
चंडीगढ़: हरियाणा में घने धुंध और शीतलहर से सोमवार सुबह की शुरुआत हुई है. शीतलहर चलने से प्रदेश में ठंड में इजाफा हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने 12 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.