ETV Bharat / state

पैसों के लेनदेन को लेकर रोहतक में फायरिंग, युवक के पेट में लगी 5 गोलियां, PGI में रेफर - FIRING IN ROHTAK

रोहतक में फाइनेंसरों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, पीड़ित को पीजीआई में रेफर किया गया है.

Firing in Rohtak over money transaction
पैसों के लेनदेन को लेकर रोहतक में फायरिंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 10, 2025, 7:53 PM IST

रोहतक: शहर की तेज कॉलोनी में फाइनेंसर ने एक युवक से पूरे पैसे मिलने के बाद भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके चलते युवक को पेट में करीबन 5 गोलियां लगी है. उसे गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी हाथ में रिवाल्वर लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है.

भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते हैं फाइनेंसर : रोहतक में फाइनेंसर आए दिन भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर उनके साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज कर मारपीट करते हैं. सोमवार को तो एक फाइनेंसर ने फायरिंग कर सारी हदें पार कर दी. रोहतक की तेज कॉलोनी में फाइनेंसरों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर पेट में पांच गोलियां मारी है, जिसे गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है.

पैसों के लेनदेन को लेकर रोहतक में फायरिंग (Etv Bharat)

पेट में लगी गोलियां : फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर दो युवक आए और आते ही उन्होंने पीड़ित से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसके बाद एक फाइनेंसर ने अचानक फायरिंग कर दी. वहां बैठे पीड़ित के भाई करण के पेट में गोलियां लगी है, जिसे पीजीआई में भर्ती करवाया गया है.

पीड़ित ललित ने दी जानकारी (Etv Bharat)

20 हजार के बदले 37 हजार ले चुके आरोपी : वहीं पीड़ित ललित ने बताया कि उसने फाइनेंसर से करीबन 25 हजार रुपए उधार लिए थे, जिसमें से ₹5000 फाइल चार्ज काटकर उसने केवल 20 हजार ही दिए. इसके बाद समय पर उसने पैसे नहीं चुकाए तो उस पर पेनल्टी लगा दी और उसने 20000 के बदले 37 हजार रुपए चुका दिए. बावजूद इसके आरोपी उसके घर पर आते और उसके साथ दुर्व्यवहार करते. आज भी आरोपी आए और पैसे मांगने लगे, जिसका विरोध किया तो एक आरोपी ने गोलियां चला दी, जो भाई करण को लग गई है. वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि पुलिस इस सारे मामले में कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है.

इसे भी पढ़ें : सोनीपत में बाइक पार्किंग के विवाद में अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या, आरोपी मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस

रोहतक: शहर की तेज कॉलोनी में फाइनेंसर ने एक युवक से पूरे पैसे मिलने के बाद भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके चलते युवक को पेट में करीबन 5 गोलियां लगी है. उसे गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी हाथ में रिवाल्वर लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है.

भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते हैं फाइनेंसर : रोहतक में फाइनेंसर आए दिन भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर उनके साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज कर मारपीट करते हैं. सोमवार को तो एक फाइनेंसर ने फायरिंग कर सारी हदें पार कर दी. रोहतक की तेज कॉलोनी में फाइनेंसरों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर पेट में पांच गोलियां मारी है, जिसे गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है.

पैसों के लेनदेन को लेकर रोहतक में फायरिंग (Etv Bharat)

पेट में लगी गोलियां : फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर दो युवक आए और आते ही उन्होंने पीड़ित से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसके बाद एक फाइनेंसर ने अचानक फायरिंग कर दी. वहां बैठे पीड़ित के भाई करण के पेट में गोलियां लगी है, जिसे पीजीआई में भर्ती करवाया गया है.

पीड़ित ललित ने दी जानकारी (Etv Bharat)

20 हजार के बदले 37 हजार ले चुके आरोपी : वहीं पीड़ित ललित ने बताया कि उसने फाइनेंसर से करीबन 25 हजार रुपए उधार लिए थे, जिसमें से ₹5000 फाइल चार्ज काटकर उसने केवल 20 हजार ही दिए. इसके बाद समय पर उसने पैसे नहीं चुकाए तो उस पर पेनल्टी लगा दी और उसने 20000 के बदले 37 हजार रुपए चुका दिए. बावजूद इसके आरोपी उसके घर पर आते और उसके साथ दुर्व्यवहार करते. आज भी आरोपी आए और पैसे मांगने लगे, जिसका विरोध किया तो एक आरोपी ने गोलियां चला दी, जो भाई करण को लग गई है. वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि पुलिस इस सारे मामले में कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है.

इसे भी पढ़ें : सोनीपत में बाइक पार्किंग के विवाद में अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या, आरोपी मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.