रोहतक: शहर की तेज कॉलोनी में फाइनेंसर ने एक युवक से पूरे पैसे मिलने के बाद भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके चलते युवक को पेट में करीबन 5 गोलियां लगी है. उसे गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी हाथ में रिवाल्वर लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है.
भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते हैं फाइनेंसर : रोहतक में फाइनेंसर आए दिन भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर उनके साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज कर मारपीट करते हैं. सोमवार को तो एक फाइनेंसर ने फायरिंग कर सारी हदें पार कर दी. रोहतक की तेज कॉलोनी में फाइनेंसरों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर पेट में पांच गोलियां मारी है, जिसे गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है.
पेट में लगी गोलियां : फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर दो युवक आए और आते ही उन्होंने पीड़ित से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसके बाद एक फाइनेंसर ने अचानक फायरिंग कर दी. वहां बैठे पीड़ित के भाई करण के पेट में गोलियां लगी है, जिसे पीजीआई में भर्ती करवाया गया है.
20 हजार के बदले 37 हजार ले चुके आरोपी : वहीं पीड़ित ललित ने बताया कि उसने फाइनेंसर से करीबन 25 हजार रुपए उधार लिए थे, जिसमें से ₹5000 फाइल चार्ज काटकर उसने केवल 20 हजार ही दिए. इसके बाद समय पर उसने पैसे नहीं चुकाए तो उस पर पेनल्टी लगा दी और उसने 20000 के बदले 37 हजार रुपए चुका दिए. बावजूद इसके आरोपी उसके घर पर आते और उसके साथ दुर्व्यवहार करते. आज भी आरोपी आए और पैसे मांगने लगे, जिसका विरोध किया तो एक आरोपी ने गोलियां चला दी, जो भाई करण को लग गई है. वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि पुलिस इस सारे मामले में कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ें : सोनीपत में बाइक पार्किंग के विवाद में अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या, आरोपी मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस