यमुनानगर: साढौरा सड़क हादसे में दो सगे भाईयों की मौत हो गई. तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. जिनसे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जगाधरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
यमुनानगर में सड़क हादसा: मृतक युवकों की पहचान जसबीर और सुरेंद्र के रूप में हुई है. दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं. छोटा भाई जसबीर एक स्थानीय अस्पताल में कार्यरत था, जबकि बड़ा भाई सुरेंद्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से सेवानिवृत्त हो चुका था. दोनों भाई किसी काम से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. सढौरा में तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
सगे भाईयों की मौत, महिला घायल: हादसे में एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जगाधरी सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जिसके चलते हैं. उसको आईसीयू में एडमिट किया गया. वहीं पर डॉक्टर ने दोनों लोगों को मृत घोषित कर दिया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है. हादसे के बाद से इलाके में शोक का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह, जगाधरी भेज दिया है.