लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के बोकाखाड़-ओरवाई जंगल में सोमवार को हुए नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ के मामले में पुलिस ने 30 से अधिक नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जिन नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है उनमें नक्सली संगठन जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा, जोनल कमांडर लवलेश गंझु समेत 12 नक्सलियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं लगभग 20 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसपी कुमार गौरव ने इसकी जानकारी दी.
दरअसल, सोमवार को लातेहार सदर प्रखंड के बोकाखाड़-ओरवाई के जंगल में पुलिस और जेजेएमपी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. पुलिस गुप्त सूचना पर नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान पर निकली थी. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें दो पुलिसकर्मियों के पैर में गोली भी लग गई थी. हालांकि दोनों पुलिसकर्मी पूरी तरह सुरक्षित हैं. बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भाग गए. सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने तीन देसी बंदूक समेत भारी मात्रा में नक्सलियों के दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की थी. इसी मामले में लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा ने नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
30 से अधिक नक्सलियों के खिलाफ हुई प्राथमिकी
इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि मुठभेड़ के मामले में पुलिस ने लातेहार थाने में जेजेएमपी नक्सली संगठन के पप्पू लोहरा, लवलेश गंझु समेत 12 नक्सलियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. जबकि 20 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
जेजेएमपी के खिलाफ हो रही है लगातार छापेमारी