ETV Bharat / state

पाकुड़ के गर्म कुंड में नहाने से मिलता है कई बीमारियों से छुटकारा, मकर संक्रांति पर पहुंचे हजारों श्रद्धालु - GARAM KUND IN PAKUR

पाकुड़ के पाकुड़िया प्रखंड में गर्म पानी निकलने वाले कुंड में मकर संक्रांति के मौके पर देश विदेश से काफी श्रद्धालु पहुंचे हैं.

GARAM KUND IN PAKUR
पूजा-अर्चना करती महिलाएं व पुरुष (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 14, 2025, 7:46 PM IST

पाकुड़: जिले में एक ऐसा कुंड है जो आस्था का प्रतीक तो है ही, इसमें नहाने से कई तरह की बीमारियों से भी मुक्ति मिलती है. इस कुंड में नहाने के लिए पाकुड़ जिले से ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य राज्यों के अलावा विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं.

यह कुंड पाकुड़ जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूरी पर स्थित पाकुड़िया प्रखंड के सीतपुर गांव में है. इस कुंड से निकलने वाला पानी काफी गर्म होता है और लोग खास कर मकर संक्रांति के दिन यहां नहाने के बाद ईष्ट देव की पूजा अर्चना करते हैं. मान्यता है कि इस कुंड में नहाने से कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं. साथ ही जीवन में किए गए पाप से भी मुक्ति मिलती है.

जानकारी देते संवाददाता टिंकू दत्ता (ईटीवी भारत)

इस कुंड में नहाने के बाद खासकर सफाहोड़ आदिवासी समाज के लोग यहां पूजा-अर्चना, भजन कीर्तन करते हैं और दिनभर भक्ति में लीन रहते हैं. इस कुंड में नहाने के लिए झारखंड के अलावे निकटवर्ती पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, मणिपुर, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित नेपाल, भूटान से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मकर संक्रांति के दिन पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण तीन दिनों तक मेला का भी आयोजन किया जाता है. मेले में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए जिला व पुलिस प्रशासन विशेष निगरानी भी करते हैं.

गर्म कुंड पहुंचे पुरखा बाबा ने बताया कि यहां हमलोग पूजा-अर्चना के साथ भजन-कीर्तन भी करते हैं. साथ ही अपने इष्ट देवता का ध्यान करते हैं. उन्होंने बताया कि गर्म कुंड में पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए यहां सड़क का निर्माण कराना चाहिए. साथ ही कुंड के निकट श्रद्धालुओं के बैठने एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करनी चाहिए. मेला देखने पहुंचे लोगों ने बताया कि मकर संक्रांति के मौके पर सफहोड़ आदिवासियों की संस्कृति और सभ्यता देखने को मिलती है.

ये भी पढ़ें- मकर संक्रांति में रजरप्पा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दामोदर-भैरवी नदी के संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

झारखंड के स्पीकर ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, राज्य में सोहराय, टुसू और मकर संक्रांति की धूम

मकर संक्रांति पर देवघर के बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़, भोलेनाथ पर चुड़ा-दही और तिल के लड्डू किए अर्पण

पाकुड़: जिले में एक ऐसा कुंड है जो आस्था का प्रतीक तो है ही, इसमें नहाने से कई तरह की बीमारियों से भी मुक्ति मिलती है. इस कुंड में नहाने के लिए पाकुड़ जिले से ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य राज्यों के अलावा विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं.

यह कुंड पाकुड़ जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूरी पर स्थित पाकुड़िया प्रखंड के सीतपुर गांव में है. इस कुंड से निकलने वाला पानी काफी गर्म होता है और लोग खास कर मकर संक्रांति के दिन यहां नहाने के बाद ईष्ट देव की पूजा अर्चना करते हैं. मान्यता है कि इस कुंड में नहाने से कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं. साथ ही जीवन में किए गए पाप से भी मुक्ति मिलती है.

जानकारी देते संवाददाता टिंकू दत्ता (ईटीवी भारत)

इस कुंड में नहाने के बाद खासकर सफाहोड़ आदिवासी समाज के लोग यहां पूजा-अर्चना, भजन कीर्तन करते हैं और दिनभर भक्ति में लीन रहते हैं. इस कुंड में नहाने के लिए झारखंड के अलावे निकटवर्ती पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, मणिपुर, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित नेपाल, भूटान से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मकर संक्रांति के दिन पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण तीन दिनों तक मेला का भी आयोजन किया जाता है. मेले में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए जिला व पुलिस प्रशासन विशेष निगरानी भी करते हैं.

गर्म कुंड पहुंचे पुरखा बाबा ने बताया कि यहां हमलोग पूजा-अर्चना के साथ भजन-कीर्तन भी करते हैं. साथ ही अपने इष्ट देवता का ध्यान करते हैं. उन्होंने बताया कि गर्म कुंड में पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए यहां सड़क का निर्माण कराना चाहिए. साथ ही कुंड के निकट श्रद्धालुओं के बैठने एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करनी चाहिए. मेला देखने पहुंचे लोगों ने बताया कि मकर संक्रांति के मौके पर सफहोड़ आदिवासियों की संस्कृति और सभ्यता देखने को मिलती है.

ये भी पढ़ें- मकर संक्रांति में रजरप्पा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दामोदर-भैरवी नदी के संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

झारखंड के स्पीकर ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, राज्य में सोहराय, टुसू और मकर संक्रांति की धूम

मकर संक्रांति पर देवघर के बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़, भोलेनाथ पर चुड़ा-दही और तिल के लड्डू किए अर्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.