रामगढ़ः जिला पुलिस ने राहुल दुबे गिरोह शिकंजा कसा है. इस गैंग के एक सक्रिय सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ा है. जो कोयला कारोबारी के हमले से भी जुड़ा है. पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
5 जनवरी को कुज्जू ट्रांसपोर्ट नगर में एक अपराधी द्वारा कोयला व्यवसायी अनिल कुमार केशरी को गोली मार दी गयी. पुलिसिया जांच में यह पाया गया है कि विक्रम कुमार शर्मा उर्फ नेपाली उर्फ टुटुल के द्वारा राहुल दुबे गिरोह के बिहार से आये दो गुर्गों को कोयला व्यवसायी अनिल कुमार केशरी के ऑफिस की रेकी कराने में मदद की. कुख्यात अपराधी राहुल दुबे के द्वारा रंगदारी वसूलने और व्यवसायियों के बीच दहशत कायम करने के लिए इस हमले को अंजाम दिया गयाा.
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि इलाके में दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलने के लिए राहुल दुबे ने कोयला कारोबारी अनिल केशरी की रेकी करवाई थी. जिस अपराधी ने गोली मारी उसको अनिल केशरी की पहचान और टाइमिंग की डिटेल्स विक्रम ने बताई. पुलिस ने रेकी करने वाले विक्रम को गिरफ्तार कर लिया और गोली मारने वाले को चिन्हित कर लिया है. साथ ही एसपी ने राहुल दुबे को चेतावनी भी दी है कि या तो वह सरेंडर कर दे नहीं तो अंजाम के लिए तैयार रहे.
गिरफ्तार विक्रम कारोबारी अनिल कुमार केशरी पर गोली चलवाने में सक्रिय रूप से सहयोग किया. पुलिस अनुसंधान में उपलब्ध ठोस साक्ष्य के आधार पर इस कांड में शामिल पाये गये अपराधी विक्रम कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस ने फोन बरामद किया है. अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है. विक्रम कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. मांड थाना (कुज्जू ओपी) कांड सं-47/24, धारा-376 भा०द०वि० एवं 4/8 पोक्सो एक्ट के मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें- सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े कई कुख्यात गिरफ्तार, हथियार बरामद
इसे भी पढ़ें- पलामू और चाईबासा जेल पर हमला करने वाले छह गिरफ्तार, सुजीत सिन्हा के गुर्गों ने किए कई खुलासे
इसे भी पढ़ें- अमन श्रीवास्तव गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, फिल्मी स्टाइल में रामगढ़ पुलिस ने दबोचा