ETV Bharat / state

मंईयां सम्मान योजना रहा हार का कारण, मेरे अधूरे कार्यों को नये विधायक करें पूरा- रामचंद्र चंद्रवंशी - RAMCHANDRA CHANDRAVANSHI

पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी हार के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए. उन्होंने मंईयां सम्मान योजना को अपनी हार का कारण बताया.

RAMCHANDRA CHANDRAVANSHI
गढ़वा में पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की प्रेस वार्ता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 14, 2025, 8:47 PM IST

Updated : Jan 14, 2025, 9:30 PM IST

गढ़वाः पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता रामचंद्र चंद्रवंशी ने मकर संक्रांति के अवसर पर गढ़वा स्थित आवास पर प्रेसवार्ता आयोजित कर विश्रामपुर क्षेत्र की जनता के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से चार बार विधायक बनने और दो राज्यों में मंत्री पद पर काम करने का अवसर मिला. उन्होंने क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहने का वादा किया.

चुनावी हार को बताया लोकतंत्र का हिस्सा

रामचंद्र चंद्रवंशी ने विधानसभा चुनाव में मिली हार को लोकतंत्र का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत चलती रहती है. जनता का निर्णय सर्वोपरि है. राजनीति में कभी सूर्यास्त नहीं होता. हालांकि उम्र को देखते हुए अब कोई चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है.

पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी का बयान (Etv Bharat)

उन्होंने अपनी हार का सबसे बड़ा कारण मंईयां सम्मान योजना को बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव के एक दो दिन पहले हमारे क्षेत्र के 70 हजार महिलाओं के खाते मे मंईयां सम्मान योजना का पैसा आ गया, जो हार का सबसे बड़ा कारण रहा. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी नरेश प्रसाद सिंह की जीत को स्वीकार करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम के बाद विरोध समाप्त हो जाता है.

अपनी प्रतिद्वंदी को सुलझा हुआ व्यक्ति बताया

बिश्रामपुर विधायक नरेश सिंह को सुलझा हुआ व्यक्ति बताते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें चुनकर सही निर्णय लिया है. अपने अधूरे सपनों में उन्होंने विश्रामपुर और मंझिआंव को अनुमंडल बनाने का जिक्र किया. साथ ही, 102 योजनाओं का शिलान्यास करने की बात भी कही, जो क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. उन्होंने भाजपा के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो सम्मान दिया, उसे कभी नहीं भूलेंगे. शेष जीवन, समाजसेवा, शिक्षण संस्थानों की व्यवस्था सुधारने और धर्म कार्यों में लगाएंगे.

नए विधायक को दी सलाह, बिना भेदभाव के करें विकास

पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने नए विधायक को क्षेत्र के विकास कार्यों को बिना भेदभाव के पूरा करने की सलाह दी और हरसंभव सहयोग का वादा किया.

ये भी पढ़ेंः

बिश्रामपुर से कौन बनेगा विधायकः रामचंद्र चंद्रवंशी और ददई दुबे का है दबदबा!

पलामू में जेपी नड्डा ने की चुनावी सभा, कहा- घुसपैठियों की संतान को नहीं मिलेगा कोई अधिकार

गढ़वाः पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता रामचंद्र चंद्रवंशी ने मकर संक्रांति के अवसर पर गढ़वा स्थित आवास पर प्रेसवार्ता आयोजित कर विश्रामपुर क्षेत्र की जनता के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से चार बार विधायक बनने और दो राज्यों में मंत्री पद पर काम करने का अवसर मिला. उन्होंने क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहने का वादा किया.

चुनावी हार को बताया लोकतंत्र का हिस्सा

रामचंद्र चंद्रवंशी ने विधानसभा चुनाव में मिली हार को लोकतंत्र का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत चलती रहती है. जनता का निर्णय सर्वोपरि है. राजनीति में कभी सूर्यास्त नहीं होता. हालांकि उम्र को देखते हुए अब कोई चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है.

पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी का बयान (Etv Bharat)

उन्होंने अपनी हार का सबसे बड़ा कारण मंईयां सम्मान योजना को बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव के एक दो दिन पहले हमारे क्षेत्र के 70 हजार महिलाओं के खाते मे मंईयां सम्मान योजना का पैसा आ गया, जो हार का सबसे बड़ा कारण रहा. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी नरेश प्रसाद सिंह की जीत को स्वीकार करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम के बाद विरोध समाप्त हो जाता है.

अपनी प्रतिद्वंदी को सुलझा हुआ व्यक्ति बताया

बिश्रामपुर विधायक नरेश सिंह को सुलझा हुआ व्यक्ति बताते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें चुनकर सही निर्णय लिया है. अपने अधूरे सपनों में उन्होंने विश्रामपुर और मंझिआंव को अनुमंडल बनाने का जिक्र किया. साथ ही, 102 योजनाओं का शिलान्यास करने की बात भी कही, जो क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. उन्होंने भाजपा के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो सम्मान दिया, उसे कभी नहीं भूलेंगे. शेष जीवन, समाजसेवा, शिक्षण संस्थानों की व्यवस्था सुधारने और धर्म कार्यों में लगाएंगे.

नए विधायक को दी सलाह, बिना भेदभाव के करें विकास

पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने नए विधायक को क्षेत्र के विकास कार्यों को बिना भेदभाव के पूरा करने की सलाह दी और हरसंभव सहयोग का वादा किया.

ये भी पढ़ेंः

बिश्रामपुर से कौन बनेगा विधायकः रामचंद्र चंद्रवंशी और ददई दुबे का है दबदबा!

पलामू में जेपी नड्डा ने की चुनावी सभा, कहा- घुसपैठियों की संतान को नहीं मिलेगा कोई अधिकार

Last Updated : Jan 14, 2025, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.