ETV Bharat / state

खूंटी में अफीम की खेतों में काम करते किसान गिरफ्तार, एक डोडा तस्कर भी शिकंजे में - ACTION AGAINST OPIUM

खूंटी में अफीम के खिलाफ पुलिस ने मुहिम छेड़ दी है. इसमें लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Police arrested farmers during working in opium cultivation in Khunti
खूंटी पुलिस के शिकंजे में आरोपी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 14, 2025, 10:53 PM IST

खूंटीः जिला पुलिस ने अफीम के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान मंगलवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अफीम की खेत में काम करते छह लोगों और पूर्व से एनडीपीएस एक्ट में नामजद एक आरोपी को गिरफतार किया है.

पुलिस की इस कार्रवाई में बाड़ीनिजकेल के टोली लेप्सर से 65 वर्षीय गुरूदेव नाग, मुरहू थाना क्षेत्र के कोड़ाकेल गांव के 30 वर्षीय दीपक कुमार नाग, कोठाटोली से 52 वर्षीय मारा ओड़ेया एवं 20 वर्षीय गोले ओड़ेया, कुंदी बरटोली से 19 वर्षीय मानसिद्ध पाहन, मारंगहादा थाना क्षेत्र से 40 वर्षीय जोहन टूटी को अफीम की खेत में काम करते शिकंजे में लिया गया है. इसके अलावा सायको थाना क्षेत्र के पीड़ीहातू गांव के 42 वर्षीय सिरका पाहन को गिरफतार किया गया है. ये पूर्व से एनडीपीएस एक्ट के तीन मामलो में आरोपी है.

जानकारी देते डीएसपी (ETV Bharat)

खूंटी डीएसपी वरूण रजक ने प्रेस कांफ्रेंस कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा लगातार चलाये जा रहे विनष्टीकरण अभियान का परिणाम है कि पुलिस ने एक नामजद समेत सात लोगों को गिरफतार करने में सफलता पायी है. जिन सात लोगों को पकड़ा गया है उनमें अधिकतर ग्रामीण खेतों में काम कर रहे थे जबकि पीड़ीहातू गांव निवासी सिरका पाहन को गिरफतार किया गया है. इसके खिलाफ पूर्व से एनडीपीएस एक्ट के तीन मामलो में आरोपी है. जिसे गिरफतार करने में सफलता मिली है.

डीएसपी ने बताया कि जिला पुलिस लगातार विनष्टीकरण अभियान के साथ साथ गांवों में अफीम के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है. जिससे प्रभावित होकर कई गांवों के लोग अब स्वयं अफीम की खेती के खिलाफ सामने आकर अफीम की फसल नष्ट कर रहे हैं. इस मौके पर सोयको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, मुरहू थाना प्रभारी राम यादव, अड़की थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव और मारंगहादा थाना शंकर विश्वकर्मा मौजूद रहे.

इसे भी पढे़ं- रांची में अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, पांच एकड़ में लगी फसल को किया नष्ट, एक गिरफ्तार

इसे भी पढे़ं- अफीम की खेती करते ग्राम प्रधान समेत पांच गिरफ्तार, दहशत में अफीम तस्कर

इसे भी पढ़ें- अफीम की खेती के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई का नया तरीका, एफआईआर न करने की ये रखी शर्त!

खूंटीः जिला पुलिस ने अफीम के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान मंगलवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अफीम की खेत में काम करते छह लोगों और पूर्व से एनडीपीएस एक्ट में नामजद एक आरोपी को गिरफतार किया है.

पुलिस की इस कार्रवाई में बाड़ीनिजकेल के टोली लेप्सर से 65 वर्षीय गुरूदेव नाग, मुरहू थाना क्षेत्र के कोड़ाकेल गांव के 30 वर्षीय दीपक कुमार नाग, कोठाटोली से 52 वर्षीय मारा ओड़ेया एवं 20 वर्षीय गोले ओड़ेया, कुंदी बरटोली से 19 वर्षीय मानसिद्ध पाहन, मारंगहादा थाना क्षेत्र से 40 वर्षीय जोहन टूटी को अफीम की खेत में काम करते शिकंजे में लिया गया है. इसके अलावा सायको थाना क्षेत्र के पीड़ीहातू गांव के 42 वर्षीय सिरका पाहन को गिरफतार किया गया है. ये पूर्व से एनडीपीएस एक्ट के तीन मामलो में आरोपी है.

जानकारी देते डीएसपी (ETV Bharat)

खूंटी डीएसपी वरूण रजक ने प्रेस कांफ्रेंस कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा लगातार चलाये जा रहे विनष्टीकरण अभियान का परिणाम है कि पुलिस ने एक नामजद समेत सात लोगों को गिरफतार करने में सफलता पायी है. जिन सात लोगों को पकड़ा गया है उनमें अधिकतर ग्रामीण खेतों में काम कर रहे थे जबकि पीड़ीहातू गांव निवासी सिरका पाहन को गिरफतार किया गया है. इसके खिलाफ पूर्व से एनडीपीएस एक्ट के तीन मामलो में आरोपी है. जिसे गिरफतार करने में सफलता मिली है.

डीएसपी ने बताया कि जिला पुलिस लगातार विनष्टीकरण अभियान के साथ साथ गांवों में अफीम के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है. जिससे प्रभावित होकर कई गांवों के लोग अब स्वयं अफीम की खेती के खिलाफ सामने आकर अफीम की फसल नष्ट कर रहे हैं. इस मौके पर सोयको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, मुरहू थाना प्रभारी राम यादव, अड़की थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव और मारंगहादा थाना शंकर विश्वकर्मा मौजूद रहे.

इसे भी पढे़ं- रांची में अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, पांच एकड़ में लगी फसल को किया नष्ट, एक गिरफ्तार

इसे भी पढे़ं- अफीम की खेती करते ग्राम प्रधान समेत पांच गिरफ्तार, दहशत में अफीम तस्कर

इसे भी पढ़ें- अफीम की खेती के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई का नया तरीका, एफआईआर न करने की ये रखी शर्त!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.