लातेहारः एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र से दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने चार हथियार और गोलियां भी बरामद की हैं.
नक्सलियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते लातेहार एसपी अंजनी अंजन. (वीडियो-ईटीवी भारत) पतरातू जंगल में पुलिस ने की थी छापेमारी
दरअसल लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरातू जंगल में जेजेएमपी के कुछ नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हो रहे हैं. सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर महुआडांड़ डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी और थाना प्रभारी सोनू कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पतरातू जंगल की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की.
दो नक्सली मौके से गिरफ्तार, अन्य जंगल का लाभ उठाकर फरार
इधर, अचानक पुलिस की टीम को देखकर वहां इकट्ठा हुए नक्सली भागने लगे. इनमें दो नक्सलियों को पुलिस ने घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. बाद में सर्च अभियान के दौरान गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर दो देसी बंदूक और दो देसी रिवाल्वर के साथ गोलियां भी बरामद की गई हैं.
एसपी ने की नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि
लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता कर नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान बताई. गिरफ्तार नक्सलियों में गारू पतरातू निवासी मोहम्मद अब्दुल कादरी और बालूमाथ का रहने वाला राहुल यादव शामिल है.
नए लोग जुड़ रहे थे नक्सली संगठन में
गिरफ्तार नक्सलियों ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को यह भी बताया कि वे लोग हाल में ही संगठन से जुड़े हैं. नक्सलियों ने बताया कि उन लोगों के द्वारा लेवी वसूलने की योजना बनाई जा रही थी. एसपी ने कहा कि नक्सली संगठन में शामिल हुए अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है.
नक्सलियों पर कार्रवाई होने से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति बढ़ा विश्वास
इधर, लातेहार पुलिस के द्वारा नक्सलियों और अपराधियों की लगातार गिरफ्तारी से आम लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ रहा है. इस कारण ग्रामीण बेझिझक अब पुलिस को गुप्त सूचना भी देने लगे हैं. पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना देने वाले लोगों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई भी की जाती है. इधर, एसपी अंजनी अंजन ने भी लोगों से अपील की है कि किसी भी सूरत में अपने गांव या इलाके में नक्सलियों अथवा अपराधियों को बढ़ावा न दें.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
नक्सलियों के खिलाफ की गई छापेमारी टीम में डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी, थाना प्रभारी सोनू कुमार, सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन, तारापद महतो, आरक्षी अजय सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.
ये भी पढ़ें-
लातेहार में हथियार के साथ जेजेएमपी के चार नक्सली गिरफ्तार, लेवी वसूल ने आए थे नक्सली - JJMP naxalites arrested
लातेहार में दो इनामी नक्सलियों ने डाले हथियार, इलाके में कमजोर होगा माओवादी संगठन! - Naxalites surrendered
लातेहार पुलिस ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर फेरा पानी, टीएसपीसी के सात नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार - Naxalites Arrested In Latehar