बीकानेर. प्रदेश के 33 जिलों में जिला मुख्यालय और ब्लॉक स्तर पर महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित है. सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 1 से 8 के लिए इनमें प्रवेश की प्रक्रिया जारी है. अब इन विद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि में बदलाव कर दिया गया है. नई तिथि अब 15 मई हो चुकी है. पहले 12 मई को इन स्कूलों में प्रवेश की तिथि घोषित थी, लेकिन अब 3 दिन और बढ़ा दिए गए हैं.
गौरतलब है कि इन स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया 6 मई से शुरू हो चुकी है. रविवार को अवकाश के दिन शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी कर ऑनलाइन प्रवेश की तिथि को 3 दिन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. शिक्षा निदेशालय से जारी आदेश के मुताबिक इन स्कूलों में नया प्रवेश लॉटरी से ही दिया जाएगा. पूरी प्रक्रिया में शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवदेन किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए 6 मई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया - Admission Started in Govt school
अब ये रहेगा संशोधित शेड्यूल : शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश के लिए 6 मई को आवेदन पत्र की विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है और अब 12 मई के स्थान पर 15 मई तक आवदेन लिए जाएंगे. आवेदनों की सूची और कक्षा अनुसार रिक्त सीटों की सूचना स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर अगले दिन लगाई जाएगी. हालांकि जारी आदेशों में लॉटरी निकल जाने की तिथि का जिक्र नहीं है जबकि पूर्व में 17 मई को लॉटरी निकाले जाने का आदेश दिया गया था. ऐसे में अब संभावना है कि 18 मई को लॉटरी में चयनित विद्यार्थियों की सूची स्कूल में चस्पा की जाएगी. इसके बाद 19 मई से विद्यार्थियों के लिए शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा.