बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर शहर के बीचोबीच जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या - MURDER IN BUXAR

बक्सर में सरेशाम जमीन कारोबारी की हत्या हो गई. इस वारदात के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए हैं. SP खुज जांच कर रहे.

Murder in Buxar
बक्सर में जमीन कारोबारी की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 6 hours ago

बक्सर :बिहार के बक्सर में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. बेखौफ अपराधियों ने शहर के बीचोबीच स्टेशन रोड के कमलदह पोखर के समीप जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है.

बक्सर में जमीन कारोबारी की हत्या :इस हत्याकांड के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे परिजनों की चीत्कार से पूरा इलाका गमगीन हो गया है. बताया जा रहा है कि जमीन कारोबारी स्टेशन रोड होते हुए शहर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पहले से खड़े अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर बाइक से शहर की ओर निकल गए.

ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

''अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद भी ली जा रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा. मृतक जमीन का कारोबार करते थे.''- मनोज कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी

घात लगाए अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम : घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिर गंज के रहने वाले हृदय नारायण यादव जमीन का कारोबार करते थे. बुधवार शाम स्टेशन रोड होते हुए शहर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कमलदह पोखर के समीप जैसे ही उन्होंने बाइक खड़ी की, मुंह पर मफलर लपेटे अपराधियों ने उनको गोली मार दी और आराम से शहर की ओर निकल गए.

खून से लथपथ पड़े थे जमीन कारोबारी : गोली की आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदार जैसे ही घटना स्थल पर पहुंचे खून से लथपथ जमीन कारोबारी को सदर अस्पताल में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन फूट-फूटकर रोने लगे. जिनके चीत्कार से पूरा इलाका गमगीन हो गया.

जाच करने पहुंची पुलिस की टीम. (ETV Bharat)

घटना स्थल पर पहुंच SP खुद कर रहे हैं जांच :विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए, एसपी शुभम आर्य ने आज ही नगर थाने की कमान थानेदार मनोज कुमार सिंह को दी थी. जिसके कुछ ही घंटे बाद हुए इस हत्याकांड से पुलिस महकमे में भी हड़कम्प मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ एसपी खुद घटना स्थल पर पहुँच मामले की जांच कर रहे हैं.

पहले से खड़े थे अपराधी :आस-पास के दुकानदारों की मानें तो अपराधी पहले से ही मुंह पर मफलर बांधकर अपनी बाइक कमलदह पोखर की गेट से कुछ दूरी पर पार्क करके रखे थे. जैसे ही हृदय नारायण यादव वहां पहुंचे, उनको दो गोली मारने के साथ ही बाइक स्टार्ट कर शहर की ओर निकल गए.

पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए पूरी ताकत झोंकी : गौरतलब है कि देरशाम शहर के सबसे व्यस्त इलाके में हुई इस हत्या ने पुलिस की आंखों से नींद गायब कर दिया है. यही कारण है कि एसपी समेत तमाम वरीय अधिकारी इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

ये भी पढ़ें :-

बक्सर में ये क्या हो रहा है? 24 घंटे में तीन हत्याएं, क्या दहशत में लोग मनाएं दिवाली

बक्सर में वार्ड पार्षद पुत्र की हत्या, अपराधियों ने गोलियों से भूना, दिवाली वाले घर में पसरा मातम

जहानाबाद के युवक की बक्सर में मिला कंकाल, मोबाइल-घड़ी-लॉकेट से घरवाले पहचाने, बोले- मर्डर हुआ है

ABOUT THE AUTHOR

...view details