मथुरा :यूपी पुलिस लगातार भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाकर शिकंजा कस रही है. रविवार को जनपद की थाना जैंत पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत तीन भूमाफिया की लगभग 100 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने अवैध तरीके से मथुरा ही नहीं अन्य राज्यों में फर्जी तरीके से जमीन बेचने के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर करोड़ों रुपए की संपत्ति बना ली थी.
15 करोड़ से ज्यादा रुपए बैंक अकाउंट फ्रीज :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार अपराधियों व माफिया के विरुद्ध कार्रवाई की लगातार समीक्षा की जाती है. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधी इमरान व उसकी पत्नी की 91 करोड़ 38 लाख से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की गई है. इसके साथ ही 15 करोड़ से ज्यादा रुपए इनके बैंक अकाउंट में फ्रीज किए गए हैं. इसके साथ ही प्लॉट, मकान, दुकान इत्यादि कुर्क किए गए हैं. उन्होंने बताया कि वृंदावन के कुंभ मेला क्षेत्र में फर्जी नक्शा बनाकर लोगों को प्लॉट आवंटित करने का काम किया था, जहां उसने काफी लोगों को एकत्रित करके लोगों से टोकन अमाउंट जमा करा लिया था. मामले की जानकारी पर पुलिस व प्रशासन की टीम पहुंची थी. विकास प्राधिकरण ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया था. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे जनपद नूह, हरियाणा में इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ व गाजियाबाद में दर्ज हैं. गैंगस्टर एक्ट में पति व पत्नी ने सरेंडर किया है.