बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में जमीन को लेकर हुआ विवाद, भतीजे ने चाचा को मारी गोली - मोतिहारी में जमीन को लेकर विवाद

Firing In Motihari: मोतिहारी में जमीन को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मार दी. जिसे गंभीर हालत में सुगौली सीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर पहुंची सुगौली थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 4:15 PM IST

मोतिहारी: बिहार में इन दिनों जमीन को लेकर होने वाले विवाद में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जमीन के लिए आपसी रिश्तों का भी कत्ल किया जा रहा है. ताजा मामला बिहार के मोतिहारी से सामने आ रहा है. जहां भतीजा ने चाचा लैश मियां को गोली मार दी है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

घायल को मोतिहारी रेफर किया: मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर भतीजा ने चाचा लैश मियां को गोली मार दी. जख्मी लैश मियां को इलाज के लिए सुगौली सीएचसी लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे मोतिहारी रेफर कर दिया है.

पजिअरवा गांव में घटी घटना: इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मोतिहारी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा हैं. वहीं, घटना सुगौली थाना क्षेत्र के पजिअरवा गांव में घटी है. महज दो कट्ठा के लिए यह गोलीबारी की गई है.

दो कट्ठा जमीन को लेकर विवाद:बताया जा रहा कि लैश मियां का अपने भाई हसमुद्दीन के साथ दो कट्ठा जमीन के लिए विवाद चल रहा था. वहीं, हसमुद्दीन मियां की मौत के बाद उसके बच्चे ने भी इस जमीन पर अपना दावा पेश किया था. जबकि लैश मियां उस जमीन पर अपना कब्जा करना चाहता है.

भतीजे के साथ उलझ गया चाचा: बता दें कि हसमुद्दीन को तीन पुत्र है जिनका नाम मुख्तार, हाकीम और ओहाब हैं. शनिवार को लैश का भतीजा ओहाब जमीन पर गया था. जहां लैश मियां अपने परिजनों के साथ ओहाब के साथ उलझ गए. यह शोरगुल सुनकर ओहाब के भाई भी मौके पर आ पहुंचे.

भतीजों की कर दी पिटाई:वहां लैश के परिवार के लोग ने सभी की पिटाई कर दी. जिसके बाद ओहाब अपने घर आया और बंदूर लेकर लैश मियां पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक गोली लैश मियां के सीना पर जा लगी. वहीं, गोली लगने के बाद लैश मियां जमीन पर गिर पड़ा, जिसे इलाज के लिए मोतिहारी लाया गया है.

"प्रथम दृष्टया से मामला जमीन विवाद का लग रहा है. जहां घायल के भाई द्वारा गोली चलाने की बात कही जा रही है. फिलहाल जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. घटना की जांच भी की जा रही है. - शेखर चौधरी, सदर डीएसपी

इसे भी पढ़े- गया में जमीन विवाद में कई राउंड फायरिंग, एक युवक के पेट में लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details