मोतिहारी: बिहार में इन दिनों जमीन को लेकर होने वाले विवाद में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जमीन के लिए आपसी रिश्तों का भी कत्ल किया जा रहा है. ताजा मामला बिहार के मोतिहारी से सामने आ रहा है. जहां भतीजा ने चाचा लैश मियां को गोली मार दी है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
घायल को मोतिहारी रेफर किया: मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर भतीजा ने चाचा लैश मियां को गोली मार दी. जख्मी लैश मियां को इलाज के लिए सुगौली सीएचसी लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे मोतिहारी रेफर कर दिया है.
पजिअरवा गांव में घटी घटना: इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मोतिहारी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा हैं. वहीं, घटना सुगौली थाना क्षेत्र के पजिअरवा गांव में घटी है. महज दो कट्ठा के लिए यह गोलीबारी की गई है.
दो कट्ठा जमीन को लेकर विवाद:बताया जा रहा कि लैश मियां का अपने भाई हसमुद्दीन के साथ दो कट्ठा जमीन के लिए विवाद चल रहा था. वहीं, हसमुद्दीन मियां की मौत के बाद उसके बच्चे ने भी इस जमीन पर अपना दावा पेश किया था. जबकि लैश मियां उस जमीन पर अपना कब्जा करना चाहता है.