बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता...' लालू ने अपने अंदाज में मोदी और नीतीश पर साधा निशाना - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

misa bharti nomination पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के लिए सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है. 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. कल यानी 14 मई तक नामांकन होगा. आज 13 मई को राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे. लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए मीसा भारती को जिताने की अपील की. पढ़ें, विस्तार से.

लालू यादव.
लालू यादव. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 4:58 PM IST

लालू प्रसाद यादव. (ETV Bharat)

पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने आज 13 मई को नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी सहित पार्टी के अनेक नेता शामिल हुए.
लालू प्रसाद यादव ने मीसा भारती को भारी मतों से जीताने की अपील की.

"इंडिया गठबंधन को चुनना है और नरेंद्र मोदी को चूना लगाना है. मोदी राष्ट्रीय जनता दल पर प्रहार करते रहते हैं. इनके प्रहार से हमको कुछ नहीं होने वाला है. इस बार नरेंद्र मोदी जाने वाले हैं. मोदी पक्का जा रहे हैं, इनको बढ़िया से विदाई कर देना है."- लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजद

मोदी के रोड शो पर तंज: लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल यानी 12 मई के रोड शो पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार यहां रोड मार्च करने आए थे. पटना साहिब के लोग तो नहीं निकले. लेकिन यह दोनों अपना मार्च में हुलुक हुलुक करते रहे. लालू प्रसाद ने आरक्षण के मुद्दे पर एकबार फिर भाजपा पर हमला किया. कहा कि मोदी आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. यह संविधान को समाप्त करना चाहते हैं.

लागल लागल झुलनिया में धक्काः लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को ललकारते हुए बोला कि लेकिन मोदी को पता नहीं कि यह बाबा भीमराव अंबेडकर का बनाया हुआ संविधान है. किसी ऐरे गैर का नहीं. देश के संविधान को मिटने नहीं देंगे. बिहार से बीजेपी साफ होकर रहेगी. बिहार क्रांति की धरती है. फिर अपने निराले अंदाज में लालू प्रसाद ने 'लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता चला' कहते हुए नीतीश पर निशाना साधा.

तेजस्वी यादव की तारीफ कीः लालू प्रसाद ने तेजस्वी की तारीफ करते हुए कहा कि तबीयत खराब होने के बाद भी रोज आप लोगों के बीच जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि काफी समर्थन मिल रहा है. नामांकन के बाद खचाखच भरे हाल को देखकर लालू यादव गदगद हो गये. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता से हमारा मनोबल बढ़ गया है.

इसे भी पढ़ेंः पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने किया नामांकन, बोले- 'मैं आसमान में नहीं उड़ता' - Lok Sabha Elections 2024

इसे भी पढ़ेंः लालू के पुराने साथी रंजन यादव RJD में शामिल, 2009 में पिता को हराया, 2024 में बेटी को जिताने का दारोमदार - Ranjan Yadav Joins RJD

ABOUT THE AUTHOR

...view details