ETV Bharat / state

'2025 में मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे नीतीश कुमार...', भविष्यवाणी से सियासी सनसनी - ALKA LAMBA

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 2025 के चुनाव में नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.

Alka Lamba big statement about Nitish
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2025, 10:51 AM IST

पटना: बिहार महिला कांग्रेस की राज्य कार्यकारिणी की बैठक है और बैठक में भाग लेने के लिए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा गुरुवार को पटना पहुंची हैं. पटना पहुंचने के बाद उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और सीधे तौर पर कह दिया कि अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं होंगे.

'मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे नीतीश कुमार'-अलका लांबा: अलका लांबा ने कहा कि नीतीश कुमार 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. उनकी विदाई तय है. अलका लांबा ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया है. नीतीश कुमार सिर्फ वादा करते हैं, लेकिन उसको पूरा नहीं करते हैं.

व (व)

"सत्ताधारी दल के खिलाफ लहर है. डबल इंजन की सरकार ने जो कहा वो किया या नहीं किया, बात अब इसपर होगी. महिलाओं महिलाओं के लिए काम करने का दावा करते हैं. पिछली बार भी ऐसा ही दावा किया था लेकिन सबको पता है कि वो कौन से नंबर पर चले गए थे. केंद्र में भाजपा के साथ गठबंधन किया वरना सीएम नहीं बनते. अभी भी मैं कह कर जा रही हूं नीतीश कुमार अगले मुख्यमंत्री नहीं होंगे."- अलका लांबा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला कांग्रेस

महिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक: अलका लांबा ने कहा कि कल हमने अपने पूरे प्रदेश के महिला कांग्रेस की एक बड़ी कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में 2025 की चुनाव की तैयारी को लेकर पूरी योजना बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं प्रत्येक जिला का दौरा करूंगा प्रत्येक लोकसभा विधानसभा क्षेत्र में जाऊंगी और इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जो करना होगा करुंगी.

महिला आरक्षण बिल पर क्या बोलीं अलका लांबा: तेजस्वी यादव के महिला मान सम्मान योजना का पूरी तरह समर्थन करते हुए अलका लांबा ने कहा कि इसी से समझ जाइए हम लोग जो कहते हैं वह करेंगे. हमारी सरकार आएगी और हम लोग महिलाओं को हर सुविधा देंगे. उन्होंने कहा कि अगर बजट सत्र के दौरान महिला आरक्षण बिल को लागू नहीं किया गया तो महिला राष्ट्रीय कांग्रेस इस पूरे मामले में संसद का घेराव करेगी.

'सभी जिलों में बनाएंगे अध्यक्ष': अलका लांबा ने कहा कि इस साल सिर्फ बिहार का चुनाव है और इसको लेकर हम बिहार दौरे पर रहेंगे. बिहार के सभी जिलों में दौरा करेंगे. ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं को अपने पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में महिला कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए जाएंगे. उसके बाद सदस्यता अभियान को भी गति दी जाएगी.

ये भी पढ़ें

'RJD में जाने वाले हैं नीतीश कुमार...' लालू के करीबी भाई वीरेंद्र का दावा

कैमूर को बड़ी सौगात देंगे नीतीश कुमार, मिथिला पेंटिंग की सजावट से होगा CM का स्वागत

पटना: बिहार महिला कांग्रेस की राज्य कार्यकारिणी की बैठक है और बैठक में भाग लेने के लिए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा गुरुवार को पटना पहुंची हैं. पटना पहुंचने के बाद उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और सीधे तौर पर कह दिया कि अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं होंगे.

'मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे नीतीश कुमार'-अलका लांबा: अलका लांबा ने कहा कि नीतीश कुमार 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. उनकी विदाई तय है. अलका लांबा ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया है. नीतीश कुमार सिर्फ वादा करते हैं, लेकिन उसको पूरा नहीं करते हैं.

व (व)

"सत्ताधारी दल के खिलाफ लहर है. डबल इंजन की सरकार ने जो कहा वो किया या नहीं किया, बात अब इसपर होगी. महिलाओं महिलाओं के लिए काम करने का दावा करते हैं. पिछली बार भी ऐसा ही दावा किया था लेकिन सबको पता है कि वो कौन से नंबर पर चले गए थे. केंद्र में भाजपा के साथ गठबंधन किया वरना सीएम नहीं बनते. अभी भी मैं कह कर जा रही हूं नीतीश कुमार अगले मुख्यमंत्री नहीं होंगे."- अलका लांबा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला कांग्रेस

महिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक: अलका लांबा ने कहा कि कल हमने अपने पूरे प्रदेश के महिला कांग्रेस की एक बड़ी कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में 2025 की चुनाव की तैयारी को लेकर पूरी योजना बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं प्रत्येक जिला का दौरा करूंगा प्रत्येक लोकसभा विधानसभा क्षेत्र में जाऊंगी और इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जो करना होगा करुंगी.

महिला आरक्षण बिल पर क्या बोलीं अलका लांबा: तेजस्वी यादव के महिला मान सम्मान योजना का पूरी तरह समर्थन करते हुए अलका लांबा ने कहा कि इसी से समझ जाइए हम लोग जो कहते हैं वह करेंगे. हमारी सरकार आएगी और हम लोग महिलाओं को हर सुविधा देंगे. उन्होंने कहा कि अगर बजट सत्र के दौरान महिला आरक्षण बिल को लागू नहीं किया गया तो महिला राष्ट्रीय कांग्रेस इस पूरे मामले में संसद का घेराव करेगी.

'सभी जिलों में बनाएंगे अध्यक्ष': अलका लांबा ने कहा कि इस साल सिर्फ बिहार का चुनाव है और इसको लेकर हम बिहार दौरे पर रहेंगे. बिहार के सभी जिलों में दौरा करेंगे. ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं को अपने पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में महिला कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए जाएंगे. उसके बाद सदस्यता अभियान को भी गति दी जाएगी.

ये भी पढ़ें

'RJD में जाने वाले हैं नीतीश कुमार...' लालू के करीबी भाई वीरेंद्र का दावा

कैमूर को बड़ी सौगात देंगे नीतीश कुमार, मिथिला पेंटिंग की सजावट से होगा CM का स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.