मुंगेर: बिहार के मुंगेर में मुठभेड़ की घटना सामने आयी है. इस मुठभेड़ में एक अपराधी के घायल होने की सूचना है. मामला जिले के धरहरा थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार की अहले सुबह धरहरा थाने की पुलिस और गोलीकांड में फरार आरोपी नीतीश कुमार के बीच गोलीबारी हुई है.
गोली लगने से आरोपी घायल: इस मुठभेड़ में अपराधी नीतीश कुमार के दाएं पैर में गोली लगी हैं. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया कराया है. इधर, घटना की सूचना के बाद मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके साथ घटनास्थल पहुंचकर भी जायजा लिया.
"पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलीकांड का आरोपी धरहरा थाना क्षेत्र के मुरक्कटा स्थान में छिपा हुआ है. पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची तो उसने फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान आरोपी नीतीश कुमार के पैर में गोली लगी है. उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है." -सैयद इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर
सिगरेट के लिए मारी थी गोली: दरअसल, मामला 7 जनवरी से जुड़ा है. धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में सिगरेट लाने से मना करने पर 8 वर्षीय मासूम अंशु कुमार के सिर में पड़ोसी नीतीश कुमार ने गोली मार दी थी. परिवार वाले उसे आनन-फानन धरहरा स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे, जहां से चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. गोली लगने के कारण दायीं आंख का हल्का हिस्सा बाहर निकल गया है. बच्चे का इलाज जारी है.
20 फरवरी को हुई थी गिरफ्तारी: पुलिस इस मामले में आरोपी नीतीश कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. आरोपी पूरा परिवार घर बंद कर फरार चल रहा था. इस बीच 20 फरवरी की शाम पटना पुलिस ने नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर धरहरा थाने को सौंप दिया था.
चकमा देकर हो गया था फरार: 20 फरवरी की रात नीतीश थाना से चकमा देकर फरार हो गया था. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए रात भर पुलिस छापेमारी करती रही. इस बीच शुक्रवार की सुबह 4 बजे धरहरा थाना क्षेत्र के मुरक्कटा स्थान (जसीडीह) में नीतीश के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसी दौरान आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई.
ये भी पढ़ें: बिहार के गया में एनकाउंटर, पुलिस ने धर्मेंद्र को मारी दो गोली