भागलपुर:बिहार में सीएम नीतीश कुमार के अगले कदम को लेकर हो रहे सियासी घमासान के बीच बीजेपी विधायकने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने लालू की तुलना 'बैल' से कर दी है. वह भी एक ऐसे 'बैल' से जिसे कसाई भी अपने साथ नहीं ले जाता है. उन्होंने दावा किया कि लालू-तेजस्वी के बीच में सबकुछ ठीक नहीं है.
बीजेपी विधायक का विवादित बयान:बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. उन्होंने कहा कि लालू यादव को अब डर लगने लगा है. उन्हें लग गया कि 2025 में भी 2010 वाली स्थिति आने वाली है. उनके कार्यकर्ताओं को भी ये भय सताने लगा है कि सत्ता में अब महागठबंधन नहीं आएगी. इसलिए लालू यादव उन्हें दिग्भ्रमित करने के लिए ये सब बयान दे रहे हैं.
बाप-बेटे में मेल नहीं:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लालू यादव और तेजस्वी यादव का बयान अलग-अलग हैं. उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि बाप-बेटे में मेल नहीं है. बाप चाह रहा है किसी तरह अपने बेटे को मुख्यमंत्री की गद्दी पर चढ़ा दें और बेटा कार्यकर्ताओं के बीच पॉपुलर बने रहना चाहता है. इसलिए जनता अब लालू के बातों को अब खारिज करता है.