बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने लालू यादव को ये क्या कह दिया? तेजस्वी को भी घेरा, बोले- 'बाप-बेटे में ही मेल नहीं' - BIHAR POLITICS

बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने लालू यादव के खिलाफ विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजद के कई विधायक एनडीए के संपर्क में हैं.

लालू यादव
लालू यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2025, 8:37 PM IST

भागलपुर:बिहार में सीएम नीतीश कुमार के अगले कदम को लेकर हो रहे सियासी घमासान के बीच बीजेपी विधायकने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने लालू की तुलना 'बैल' से कर दी है. वह भी एक ऐसे 'बैल' से जिसे कसाई भी अपने साथ नहीं ले जाता है. उन्होंने दावा किया कि लालू-तेजस्वी के बीच में सबकुछ ठीक नहीं है.

बीजेपी विधायक का विवादित बयान:बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. उन्होंने कहा कि लालू यादव को अब डर लगने लगा है. उन्हें लग गया कि 2025 में भी 2010 वाली स्थिति आने वाली है. उनके कार्यकर्ताओं को भी ये भय सताने लगा है कि सत्ता में अब महागठबंधन नहीं आएगी. इसलिए लालू यादव उन्हें दिग्भ्रमित करने के लिए ये सब बयान दे रहे हैं.

बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र (ETV Bharat)

बाप-बेटे में मेल नहीं:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लालू यादव और तेजस्वी यादव का बयान अलग-अलग हैं. उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि बाप-बेटे में मेल नहीं है. बाप चाह रहा है किसी तरह अपने बेटे को मुख्यमंत्री की गद्दी पर चढ़ा दें और बेटा कार्यकर्ताओं के बीच पॉपुलर बने रहना चाहता है. इसलिए जनता अब लालू के बातों को अब खारिज करता है.

राजद के कई विधायक एनडीए के सम्पर्क में: एक तरफ जहां राजद के नेता लगातार ये दावा कर रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के साथ कंफर्टेबल नहीं है. बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि लालू यादव के कई विधायक एनडीए के सम्पर्क में हैं.

बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र (ETV Bharat)

"लालू यादव ऐसे बैल हैं जो आखिर में कसाई भी नहीं ले जाता है. वैसे ही बैल अब ये लोग हो गए हैं. उनको अब डर लगने लगा है. इनको अब डर समा गया है कि 2010 वाली स्थिति आने वाली है. इनके जो ग्राउंड लेवल के कार्यकर्ता हैं. उनको अब भय समा गया है कि सत्ता में अब महागठबंधन नहीं आ पाएगी. इसलिए लालू यादव अपने कार्यकर्ताओं को भ्रम में रखने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं."-इंजीनियर शैलेंद्र, विधायक, बीजेपी

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details