पटनाःलोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है तो पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर भी आ रहे हैं. पीएम के बिहार दौरे को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पीएम पर निशाना साधा है. लालू ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है.
लालू के 5 प्रहारःआरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पांचवें चरण तक देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी की 𝟓 बातें साफ-साफ समझ चुकी है :- सच क्या सच का बाप भी आ जाए तो मोदी जी से सच नहीं उगलवा सकता है. वहीं लालू ने लिखा है कि जनता से झूठ बोलने में मोदी जी को परम आनंद की अनुभूति होती है.
"जनता के मुद्दों पर बात करने से मोदी जी का कलेजा काँप जाता है.देश को गुमराह करने तथा समाज में अफवाह, नफरत एवं भ्रम फैलाने में मोदी जी को मजा आता है. देश को महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी की अग्नि में झोंकने से मोदी जी को प्रसन्नता मिलती है."लालू प्रसाद यादव, अध्यक्ष, आरजेडी