मुजफ्फरपुरः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के देशभर में कई प्रसंशक हैं. लेकिन मुजफ्फरपुर के जितेंद्र राय जैसी दीवानगी आपने शायद ही देखी होगी. लालू को अपना भगवान माननेवाला ये फैन बुलेट नाम की भैंस पर सवार होकर पटना के लिए निकल पड़ा है. मन में बस एक लालसा है-लालू से फेस टू फेस मुलाकात हो जाए. भैंस पर सवार जितेन्द्र गाते हुए कहते हैं कि 'भैंस पर होकर सवार चला रे, मैं अपने भगवान के दरबार चला रे'
लालू के जबरा फैन हैं जितेंद्रः भैंस पर सवार होकर लालू प्रसाद से मिलने के लिए पटना जा रहे जितेंद्र मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के विशुनपुर बघनगरी के रहनेवाले हैं. अपने खास अंदाज के लिए चर्चा में आए जितेंद्र की भैंस का नाम भी बुलेट है. जितेंद्र लालू के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उन्हें अपना भगवान मानते हैं. जितेंद्र चाहते हैं कि एक बार लालू के साक्षात दर्शन हो जाएं तो उनका जीवन धन्य हो जाए.
जितेंद्र की मिलन यात्राः लालू के इस जबरा फैन ने अपनी इस यात्रा को मिलन यात्रा नाम दिया है. उनके साथ उनके चाचा गौनउर राय भी हैं. दोनों चाचा-भतीजा राजनीतिक हालात पर कोई बात नहीं करना चाहते हैं. उनकी तो एक ही चाहत है कि उनके भगवान यानी लालू प्रसाद के दर्शन हो जाएं. आखिर लालू से क्यों मिलना चाहते हैं के सवाल पर जितेंद्र का कहना है कि ये बात तो वे सिर्फ लालू को ही बताएंगे.