दौसा: जिले की लालसोट थाना पुलिस ने मंगलवार को साइबर ठगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया. साइबर ठग के कब्जे से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामग्री और रुपए बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार ठग अनाधिकृत रूप से क्रिप्टो कॉइन्स बेचकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहा था. पुलिस ने जिले में चलाए जा रहे एंटी वायरस अभियान के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया है.
लालसोट थाना प्रभारी रामनिवास मीना ने बताया कि क्षेत्र में साइबर ठगी की सूचना मिली थी. इसके चलते लालसोट क्षेत्र में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. टीम ने साइबर ठग को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज किया. थाना प्रभारी मीना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमित कुमार मीना (22) पुत्र बनवारीलाल मीना निवासी तोडाधाम मुस्तरका नागोरियान लोगों को रुपयों का लालच देकर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाता था. इसमें आरोपी साइबर ठगी की राशि को प्राप्त करने के लिए इन बैंक खातों का उपयोग करता था.