रीवा।विंध्य वासियों को जल्द ही ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना का लाभ मिलने वाला है. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल गुरुवार को रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में जबलपुर से आई रेलवे की जीएम शोभना वंदोपाध्याय और रीवा संभाग के सभी कलेक्टर व अन्य अधिकारी साहित पुलिस और वन विभाग के आधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में सुनिश्चित किया गया कि अगले वर्ष 2025 में जून माह तक भोपाल से रीवा तक आने वाली रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन रीवा से गोविंदगढ़ होते हुए सीधी के रेलवे स्टेशन तक जाए. 2025 में ही दिसंबर माह तक ललितपुर रेल मार्ग में पूरी तरह से ट्रेनों का संचालन शूरू हो सके.
ललितपुर सिंगरौली रेल मार्ग में जल्द दौडगी ट्रेन
दरअसल, लंबे अरसे से ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना का कार्य अटका हुआ था. बीते कुछ वर्ष पूर्व ही केंद्र और मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने मिलकर अधर में लटके रेल परियोजन के कार्य की समीक्षा की और रेल लाइन के कार्य में गति लाने के आवश्यक निर्देश दिए. इसके बाद ललितपुर सिंगरौली रेल मार्ग परियोजना का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ हुआ, लेकिन विंध्य की जनता अब भी आस लगाए बैठी थी कि आखिर कब तक ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन का कार्य पूरा होगा. रेलवे लाइन का विस्तार होने के बाद उसमें ट्रेनों का संचालन शुरू होगा. जिससे उन्हें सुगम यातायात का लाभ मिल सकेगा.
युद्ध स्तर पर जारी है रेल मार्ग का कार्य
विंध्यवासियों के इंतेजार की घड़ी अब जल्द ही समाप्त होने वाली है. लंबे अरसे से चली आ रही ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना का कार्य तो युद्ध स्तर पर चालू है, लगातार रेल की पटरियों को बिछाने का कार्य चल ही रहा है. साथ ही ललितपुर सिंगरौली रेल मार्ग में पड़ने वाले सैकड़ों फ्लाई ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य भी लगातार जारी है. इसके अलावा रीवा के गोविंदगढ़ में स्थित छुहिया घाटी में बने नवीन टनल कार्य पहले ही पूरा हो चुका है. इस टनल की लम्बाई 3300 मीटर है. जबकि इसकी लागत 107 करोड़ रुपए है.
अधिकारियों के साथ बैठक करके बनाई योजना
मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बताया की 'जबलपुर से आए रेलवे के जीएम 4 जिलो के कलेक्टर सहित पुलिस और फॉरेस्ट विभाग अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में तय किया गया है की किसी भी कीमत पर जून 2025 तक रेलवे का विस्तार सीधी तक हो जाए. जिससे भोपाल से रीवा तक आने वाली रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन सीधी तक जा सके. इसके साथ ही आने वाले 6 महीनों के दरमियान दिसम्बर 2025 तक ललितपुर होते हुए सीधी इसके बाद सिंगरौली तक ट्रेनों का संचालक शूरू हो सके, इसके लिए उन्हें योजना तैयार करने के लिए कह दिया गया है.