मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा सिंगरौली की झोली में ब्रांड न्यू ट्रेन, यूपी के ललितपुर से विंध्य तक पटरियों पर दौड़ेगी एक्सप्रेस ट्रेन - Lalitpur Singrauli Railway Project

मध्य प्रदेश को वंदे भारत से लेकर दूसरी ट्रेनों की सौगात मिल रही है. विंध्य को जल्द ही एक और ट्रेन मिलने जा रही है. लंबे समय से अटका ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना का कार्य जल्द ही पूरा होगा. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि दिसंबर 2025 तक ललितपुर-सिंगरौली के बीच यह ट्रेन दोड़ेगी.

LALITPUR SINGRAULI RAILWAY PROJECT
ललितपुर-सिंगरौली की पटरियों पर दौड़ेगी चमचाती नई ट्रेन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 10:48 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 7:46 AM IST

रीवा।विंध्य वासियों को जल्द ही ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना का लाभ मिलने वाला है. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल गुरुवार को रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में जबलपुर से आई रेलवे की जीएम शोभना वंदोपाध्याय और रीवा संभाग के सभी कलेक्टर व अन्य अधिकारी साहित पुलिस और वन विभाग के आधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में सुनिश्चित किया गया कि अगले वर्ष 2025 में जून माह तक भोपाल से रीवा तक आने वाली रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन रीवा से गोविंदगढ़ होते हुए सीधी के रेलवे स्टेशन तक जाए. 2025 में ही दिसंबर माह तक ललितपुर रेल मार्ग में पूरी तरह से ट्रेनों का संचालन शूरू हो सके.

ललितपुर सिंगरौली रेल मार्ग में जल्द दौडगी ट्रेन

दरअसल, लंबे अरसे से ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना का कार्य अटका हुआ था. बीते कुछ वर्ष पूर्व ही केंद्र और मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने मिलकर अधर में लटके रेल परियोजन के कार्य की समीक्षा की और रेल लाइन के कार्य में गति लाने के आवश्यक निर्देश दिए. इसके बाद ललितपुर सिंगरौली रेल मार्ग परियोजना का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ हुआ, लेकिन विंध्य की जनता अब भी आस लगाए बैठी थी कि आखिर कब तक ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन का कार्य पूरा होगा. रेलवे लाइन का विस्तार होने के बाद उसमें ट्रेनों का संचालन शुरू होगा. जिससे उन्हें सुगम यातायात का लाभ मिल सकेगा.

विंध्य को जल्द मिलेगी एक और ट्रेन (ETV Bharat)

युद्ध स्तर पर जारी है रेल मार्ग का कार्य

विंध्यवासियों के इंतेजार की घड़ी अब जल्द ही समाप्त होने वाली है. लंबे अरसे से चली आ रही ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना का कार्य तो युद्ध स्तर पर चालू है, लगातार रेल की पटरियों को बिछाने का कार्य चल ही रहा है. साथ ही ललितपुर सिंगरौली रेल मार्ग में पड़ने वाले सैकड़ों फ्लाई ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य भी लगातार जारी है. इसके अलावा रीवा के गोविंदगढ़ में स्थित छुहिया घाटी में बने नवीन टनल कार्य पहले ही पूरा हो चुका है. इस टनल की लम्बाई 3300 मीटर है. जबकि इसकी लागत 107 करोड़ रुपए है.

अधिकारियों के साथ बैठक करके बनाई योजना

मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बताया की 'जबलपुर से आए रेलवे के जीएम 4 जिलो के कलेक्टर सहित पुलिस और फॉरेस्ट विभाग अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में तय किया गया है की किसी भी कीमत पर जून 2025 तक रेलवे का विस्तार सीधी तक हो जाए. जिससे भोपाल से रीवा तक आने वाली रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन सीधी तक जा सके. इसके साथ ही आने वाले 6 महीनों के दरमियान दिसम्बर 2025 तक ललितपुर होते हुए सीधी इसके बाद सिंगरौली तक ट्रेनों का संचालक शूरू हो सके, इसके लिए उन्हें योजना तैयार करने के लिए कह दिया गया है.

पीएम मोदी की सरकार में रेल मंत्री ने दिया पर्याप्त बजट

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा की 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया है. मुझे एसा प्रतीत होता है की रीवा से सिंगरौली रेल लाइन को हम विंध्य क्षेत्र के लिए भाग्य रेखा समझते रहे हैं. पहले की सरकारों में इस परियोजना के लिए बजट न मिल पाने के कारण परियोजना कार्य अटका हुआ था, लेकिन अब जल्द ही इस रेल परियोजना के पूरे हो जानें के बाद विंध्य क्षेत्र के औद्योगिक और पर्यटन के क्षेत्र में क्रांति लाने का जो हम लोगों सपना है, वह पूरा होने वाला है.

यहां पढ़ें...

रेलवे का ऐलान, हवा बन दौड़ेंगी वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी, यूपी एमपी से दिल्ली मुंबई इतने घंटे पहले उतारेगी ट्रेन

एकदम फ्रेश रूट पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जुड़ेंगी 2 राज्यों की मेट्रो सिटीज, मनेगा आजादी का जश्न

जून 2025 तक रीवा से सीधी के लिए दौड़ेगी ट्रेन

इसी अगस्त माह के अंतिम समय में हम रीवा में नवनिर्मित भव्य एयरपोर्ट का उदघाटन करेंगे. साथ ही रेलवे लाइन का काम भी पूरा करेंगे. गोविंदगढ़ ही नहीं, हमारा लक्ष्य है की जल्द ही रीवा से सीधी तक ट्रेन का संचालन शूरू हो. इसलिए हार हाल में जून 2025 तक ट्रेन को सीधी तक पहुंचाना है.

Last Updated : Aug 2, 2024, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details