पटना : जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से आज मुलाकात की है. ललन सिंह की ओर से मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है. अमित शाह से मुलाकात से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी ललन सिंह ने मुलाकात की है. इसके अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी उनकी मुलाकात हुई है.
पदभार संभालने के बाद कर रहे हैं मुलाकात : दरअसल, ललन सिंह को इस बार केंद्र में मंत्री बनने का मौका मिला है. नरेंद्र मोदी की सरकार में उन्हें पंचायती राज के साथ-साथ पशुपालन विभाग और डेयरी का मंत्रालय दिया गया है. ललन सिंह मंत्रालय का काम काज संभालने के बाद सभी वरिष्ठ मंत्रियों से एक-एक कर मुलाकात कर रहे हैं.
गिला शिकवा दूर करने की कोशिश : इस बार केंद्र में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिली है. इसलिए जेडीयू भी सरकार में शामिल है, उसे दो मंत्री पद दिया गया है. अब ललन सिंह मंत्री बनने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ मंत्रियों से एक-एक कर मुलाकात कर रहे हैं. जिनके खिलाफ ललन सिंह महागठबंधन में जब नीतीश कुमार गए थे तब लगातार तीखा हमला करते थे. इन मुलाकातों के माध्यम से ललन सिंह उन गिला शिकवा दूर करने में लगे हैं.
उपाध्यक्ष पद पर तो बातचीत नहीं! :कहा जाता है कि जब दो बड़े नेताओं की बाततीच होती है तो उसमें राजनीतिक बात भी होती है. कयास लगाया जा रहा है कि हो सकता है ललन सिंह अपनी पार्टी जेडीयू से लोकसभा में उपाध्यक्ष पद की मांग कर रहे हों. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
JDU से केन्द्र में दो मंत्री :2019 में ललन सिंह केंद्र में मंत्री बनना चाहते थे, लेकिन मौका नहीं मिला. इसके कारण आरसीपी सिंह से उनका विवाद भी हुआ. विवाद के बाद आरसीपी सिंह को जेडीयू छोड़ना पड़ा. ललन सिंह इस बार भी मुंगेर से लोकसभा का चुनाव जीते हैं. उसके बाद नीतीश कुमार ने उन्हें केंद्र में मंत्री बनने का मौका दिया है. ललन सिंह के साथ कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर भी केंद्र में जदयू की तरफ से मंत्री बने हैं.