मुजफ्फरपुर:अगर आप अपनी कार से बिहार के किसी शहर में कहीं जा रहे हैं तो चौकन्ना हो जाइये. आप परिवार के साथ आराम से बातें करते हुए जा रहे हैं. इसी बीच कोई आकर आपको कार की खराबी के बारे में सचेत करता है, तो उसकी बातों पर ध्यान देना आपको महंगा भी पड़ सकता है. अगर कोई कहे कि आपके कार से मोबिल गिर रहा है या पेट्रोल लीक हो रहा है तो सावधान हो जाइये.
मुजफ्फरपुर में कॉलेज के डायरेक्टर से छिनतई:घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चंद्रलोक चौक स्थित ठाकुर नर्सिंग होम के पास की है. सड़क पर कार सवार से कुछ अज्ञात युवकों ने कहा कि आपके इंजन से मोबिल गिर रहा है. जैसे ही ड्राइवर और परिवार के लोग कार से बाहर निकले, बदमाशों ने कार की सीट पर रखे रुपयों से भरा बैग उड़ा दिया.
कार से रुपयों से भरा बैग ले उड़े उच्चके:पीड़ित की पहचान शहर के मशहूर चिकित्सक डॉक्टर सौरभ कुमार के ससुर राजीव कुमार पांडे के रूप में हुई है. पीड़ित नर्सिंग पैरा मेडिकल समेत कई कॉलेज के डायरेक्टर हैं. साथ ही एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल हैं. इस मामले में अज्ञात स्नैचर के खिलाफ थाने में आवेदन दी गई है. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
रुपये और गहने ले उड़े बदमाश: पीड़ित राजीव पांडेय अपने पत्नी, बेटे और ड्राइवर के साथ फकुली जा रहे थे. फकुली में उनके मेडिकल कॉलेज की छत की ढलाई है. इस काम में लगे लेबर को पेमेंट करने के लिए 95000 कैश लेकर जा रहे थे. वहीं इन्नोवा कार में बैग रखा था, जिसमें रुपये के साथ ही बेटे ने तीन सोने की अंगूठी रखी थी.
"कलमबाग चौक स्थित सेंट्रल बैंक से 1 लाख रुपए नगद निकाला था. उसी में से ₹5000 रास्ते में ही एक मजदूर को दे दिया. बाकी 95000 नकद एक बैग में डालकर गाड़ी में रख दिया. पहले से एक बैग में बेटे की तीन सोने की अंगूठी, 12 क्रेडिट कार्ड, 8 डेबिट कार्ड, 2 चेक बुक समेत कई अहम कागजात थे. वहीं अंगूठी की कीमत लगभग 2 लाख रुपए है."-राजीव पांडेय, पीड़ित