उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में राम जन्मोत्सव पर जुटेंगे लाखों श्रद्धालु; सुरक्षा-सुविधाओं पर प्रशासन और ट्रस्ट ने शुरू किया मंथन - रामनवमी राम मंदिर तैयारी

राम नगरी में मंदिर निर्माण के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन अयोध्या रहे हैं. ऐसे में अनुमान है कि आगामी दिनों में राम लला के जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं के आने का रिकॉर्ड ही टूट जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 3:41 PM IST

राम नगरी में मंदिर निर्माण के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन अयोध्या रहे हैं.

अयोध्या: राम नगरी में मंदिर निर्माण के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन अयोध्या रहे हैं. ऐसे में अनुमान है कि आगामी दिनों में राम लला के जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं के आने का रिकॉर्ड ही टूट जाएगा. इसे लेकर अयोध्या के प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.

श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या के आधार पर अयोध्या सहित आसपास के क्षेत्र में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने का काम होगा. वहीं सरयू घाट से लेकर मठ मंदिर पहुंचने के लिए रामपथ से जुड़े अन्य मार्गों को भी चिन्हित किया जा रहा है. जिससे भीड़ बढ़ने पर अन्य मार्गों से डाइवर्ट किया जा सके. प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी जिम्मेदारी भी अलग-अलग विभागों को दे दी हैं.

अयोध्या के मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि रामनवमी का त्योहार सबसे महत्वपूर्ण होगा और बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. अब किस प्रकार से सभी श्रद्धालुओं को राम मंदिर में दर्शन कराया जा सके, नियंत्रित करने सुविधा हो, इसकी तैयारी की जा रही है. वहीं आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि इस पर्व में सर्वाधिक भीड़ आएगी. इसके मद्देनजर सुरक्षा सम्बंधित तैयारी की जा रही है.

दूसरी तरफ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भी राम जन्मभूमि परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था के लिए राइट्स से सुझाव मांगे हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए नई योजना के तहत व्यवस्थाओं को बढ़ाए जाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. ट्रस्ट कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता के मुताबिक राइट्स के इंजीनियर अध्ययन शुरू कर दिया है. जिसकी एक रिपोर्ट ट्रस्ट को सौपेगा.

यह भी पढ़ें : 1100 तांबे के कलश में सरयू जल से कराया जाएगा रामलला का अभिषेक, कर्नाटक से मंगाया गया मोती, गुलाब, कमल व सुपारी का फूल

यह भी पढ़ें : बाबा बेहिलनाथ शिव मंदिर की अद्भुत कहानी, शिवलिंग की खोदाई करने पर निकलने लगे थे सांप और बिच्छू

ABOUT THE AUTHOR

...view details