लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी क्षेत्र में हमेशा भूस्खलन और हिमखंड गिरने का खतरा बना रहता है. जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है. एक बार से लाहौल स्पीति में अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में पहाड़ी से हिमखंड गिरने की घटना सामने आया है. वहीं, हिमखंड गिरने की वजह से चंद्रा नदी के बहाव में अवरोध पैदा हो गया है. जिसे देखते हुए पुलिस ने अलर्ट जारी किया है.
जिला लाहौल स्पीति में अब मौसम खुलने के बाद हिमखंड के गिरने का खतरा काफी बढ़ गया है. आज अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में पहाड़ी से अचानक भारी हिमखंड नीचे जा गिरा. जिसके चलत चंद्रा नदी का बहाव पूरी तरह से रुक गया है. वहीं, लाहौल स्पीति पुलिस ने स्थानीय लोगों को चेतावनी जारी की है कि वह नदी किनारे का रुख बिल्कुल भी ना करें. इसके अलावा सैलानियों से आग्रह किया जा रहा है कि वह नदी किनारे बिल्कुल भी ना जाए. वरना कोई भी हादसा पेश आ सकता है.