धौलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव भेंसेना में रविवार सुबह फर्मा डालते समय कुएं का घाट भरभरा कर ढह गया. इस हादसे में 4 मजदूर दब गए. घटना से ग्रामीणों की चीख पुकार मच गई. मौके पर भारी भीड़ पहुंच गई और निजी स्तर पर ग्रामीणों ने कुएं के मलबे से चारों मजदूरों को निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
कुआं ढहने से हुए हादसे में चार मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें जिला जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया है. हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.: प्रवेंद्र कुमार रावत, कोतवाली थाना प्रभारी
पढ़ें.गैस सिलेंडर ब्लास्ट से ढहा मकान, हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल
भेंसेना ग्राम पंचायत के सरपंच यादव सिंह लोधी ने बताया कि रविवार सुबह मेघ सिंह पुत्र मनीराम लोधी अपने निजी कुएं की मरम्मत करवा रहा था. कुआं जर्जर होने पर उसके अंदर सीमेंट के फर्मा फंसाने का काम किया जा रहा था. कुएं के अंदर से दो मजदूर मलबे की सफाई कर रहे थे. वहीं, कुएं के घाट के ऊपर खड़े होकर चार मजदूर मलबे को ऊपर खींच रहे थे. इसी दौरान अचानक कुएं का ऊपरी घाट भरभरा कर ढह गया. इसके मलबे में 55 वर्षीय मबसिया पुत्र नवल सिंह लोधा निवासी भेंसेना, 25 वर्षीय सतीश पुत्र मनीराम लोधा निवासी भेंसेना, 19 वर्षीय सतीश पुत्र बनवारी लोधा निवासी भेंसेना और 60 वर्षीय मेघ सिंह पुत्र मोतीराम निवासी भेंसेना दब गए. ग्रामीणों ने निजी स्तर पर मलबे में फंसे चारों मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत कर दी. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मलबे से चारों मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
नीचे काम कर रहे दोनों मजदूर सुरक्षित :पुराने और जर्जर कुएं की सफाई कर फर्मा फंसाने का काम नीचे मजदूर बनवारी पुत्र दीवान सिंह और मनीराम पुत्र गोकुल सिंह कर रहे थे. कुएं के घाट के ऊपर खड़े चारों मजदूर घाट ढहने से नीचे गिर गए, लेकिन फर्मा फंसा रहे मजदूर बनबारी और मनीराम को बिल्कुल भी चोट नहीं आई है.