उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ठंड में अकड़ कर बेहोश हो गया मजदूर, सपा नेता ने कंबल देकर बचाई जान, एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया - SP LEADER SAVED LIFE OF YOUTH

ठंड लगने से तड़पने लगा युवक, अलाव जलाकर लोगों ने की सिकाई, सपा नेता ने पहुंचवाया अस्पताल

Etv Bharat
सर्दी के कहर से मजदूर बेहोश (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 4:07 PM IST

रायबरेली:प्रदेश में इस समय भीषण शीत लहर का प्रकोप जारी है. जिससे जनजीवन ठप सा हो गया है. बावजूद इसके रोज कमाने खाने वाले मजदूर वर्ग के लोगों को हर दिन घर से बाहर जान जोखिम में डालकर बाहर निकलना पड़ रहा है. शनिवार को रायबरेली में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जब जीरो विजिबिलिटी में मजदूरी करने घर से निकला एक युवक को अचानक ठंड लग गई. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने पहले उसे अलाव के पास बैठाया फिर उसकी सेकाई की, इतने में जानकारी मिलने पर सपा नेता हसीन अहमद भी पहुंच गए. जिन्होंने तत्काल एक कंबल दिया फिर एंबुलेंस को कॉल कर उसे अस्पताल भिजवाया.

घटना शहर के कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड पर हाजीवसी कॉम्लेक्स तीलियां कोट का है. जहां राजकुमार शुक्ला निवासी भुएमऊ ट्रैक्टर लेकर इंदिरा नगर जा रहा था. तभी उसे ठंड लग गई और वो ट्रैक्टर खड़ा करके वसी कॉम्लेक्स के बाहर जल रहे अलाव के पास पहुंच गया और अचानक से बेहोश हो गया. समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हसीन अहमद को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले उसे कंबल दिया और उसके बाद उसे आग के पास लेटाकर गर्माहट दी. एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल भेजा. जिला अस्पताल पहुंचकर उन्होंने युवक को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया.

ठंड लगने से मजदूर बेहोश (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं सपा नेता हसीन अहमद ने बताया कि शनिवार को एक मजदूर ठंड के कारण जमीन पर गिर गया था. मोहल्ले के लड़कों ने युवक को जल रही आग के पास लेटाया. जब इसकी जानकारी मुझे हुई तो आग से सिकाई कराई गई, उसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया. परिजनों को सूचना दी गई. आग की सिकाई से इसे होश आया. जिसके बाद उसने अपना नाम राजकुमार शुक्ला बताया जो थाना भदोखर क्षेत्र के भुएमऊ गांव का रहने वाला है. युवक ट्रैक्टर लेकर आया था जो वापस अपने घर जा रहा था.

यह भी पढ़ें :यूपी में कोहरे का कहर, आगरा में 6 वाहन आपस में टकराए, कई घायल, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details