रायबरेली:प्रदेश में इस समय भीषण शीत लहर का प्रकोप जारी है. जिससे जनजीवन ठप सा हो गया है. बावजूद इसके रोज कमाने खाने वाले मजदूर वर्ग के लोगों को हर दिन घर से बाहर जान जोखिम में डालकर बाहर निकलना पड़ रहा है. शनिवार को रायबरेली में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जब जीरो विजिबिलिटी में मजदूरी करने घर से निकला एक युवक को अचानक ठंड लग गई. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने पहले उसे अलाव के पास बैठाया फिर उसकी सेकाई की, इतने में जानकारी मिलने पर सपा नेता हसीन अहमद भी पहुंच गए. जिन्होंने तत्काल एक कंबल दिया फिर एंबुलेंस को कॉल कर उसे अस्पताल भिजवाया.
घटना शहर के कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड पर हाजीवसी कॉम्लेक्स तीलियां कोट का है. जहां राजकुमार शुक्ला निवासी भुएमऊ ट्रैक्टर लेकर इंदिरा नगर जा रहा था. तभी उसे ठंड लग गई और वो ट्रैक्टर खड़ा करके वसी कॉम्लेक्स के बाहर जल रहे अलाव के पास पहुंच गया और अचानक से बेहोश हो गया. समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हसीन अहमद को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले उसे कंबल दिया और उसके बाद उसे आग के पास लेटाकर गर्माहट दी. एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल भेजा. जिला अस्पताल पहुंचकर उन्होंने युवक को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया.