छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में कुसमी महोत्सव का समापन, कवि सम्मेलन में अंचल के कवियों ने जमाई महफिल - Kusmi Mahotsav in Balrampur - KUSMI MAHOTSAV IN BALRAMPUR

Kusmi Mahotsav बलरामपुर जिले में कुसमी महोत्सव की धूम देखने को मिल रही है. इस महोत्सव में बच्चों को कत्थक नृत्य का प्रशिक्षण भी दिया गया. इसके साथ ही कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. कुसमी महोत्सव का आयोजन संस्कार भारती संस्था ने किया है.

KUSMI MAHOTSAV IN BALRAMPUR
कुसमी महोत्सव (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 13, 2024, 1:12 PM IST

कुसमी महोत्सव कत्थक नृत्य का दिया प्रशिक्षण (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलरामपुर : जिले के कुसमी में संस्कार भारती संस्था ने कुसमी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को कत्थक नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया. इसके साथ ही कवि सम्मेलन भी आयोजित हुआ, जिसमें कवियों एवं कवियित्रियों ने अपने कविताओं से लोगों का ध्यान आकर्षित किया.

कत्थक नृत्य का दिया गया प्रशिक्षण : संस्कार भारती संस्था के जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने ईटीवी भारत को बताया, "कुसमी महोत्सव कार्यक्रम में सात दिवसीय कत्थक नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण का आयोजन करने के पीछे जिले के बच्चों में कला और संस्कृति के प्रति रूचि बढ़ाने का उद्देश्य है. महोत्सव में कत्थक नृत्य की ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया गया."

"संस्कार भारती के बैनर तले कुसमी महोत्सव कार्यक्रम में सात दिवसीय कत्थक नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया. महोत्सव को समापन समारोह के अवसर पर कत्थक नृत्य की ट्रेनिंग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया." - सच्चिदानंद तिवारी, जिलाध्यक्ष, संस्कार भारती

कवि सम्मेलन में प्रतिभाओं को मिला अवसर : कुसमी महोत्सव में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें सरगुजा अंचल के प्रसिद्ध कवियों एवं कवियित्रियों ने शिरकत की. उन्होंने अपनी कविताओं के जरिए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. बलरामपुर जिले के वनांचल क्षेत्रों में कला और संस्कृति के क्षेत्र में संस्कार भारती संस्था लगातार काम कर रही है.

रामानुजगंज में प्री मानसून मेंटेनेंस में जुटा बिजली विभाग, बारिश में बिजली सप्लाई नहीं होगी बाधित - monsoon in Balrampur
बलरामपुर में मजदूर की बेटी ने दसवीं बोर्ड में हासिल किया सातवां स्थान, गर्व से चौड़ा हुआ पिता का सीना - CGBSE EXAM 2024 RESULT
सरगुजा में हीट वेव का अलर्ट, सुकमा से बीजापुर पहुंचा मानसून - Chhattisgarh Weather Today

ABOUT THE AUTHOR

...view details