बेमेतरा : नए साल की शुरुआत होने के बाद भी बेमेतरा जिले में हत्या का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. शनिवार को बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के फरी गांव में एक घर के बाथरूम में महिला की अधजली लाश मिली है, जिसकी खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है.
बाथरूम में मिली महिला की लाश : पूरी घटना शनिवार सुबह करीब 3 बजे की है. बेमेतरा जिले के ग्राम फरी के एक घर के बाथरूम में बहु की जली हुई लाश मिली है. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा किया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बेमेतरा पुलिस और दुर्ग से आई फॉरेंसिक टीम हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है. पीएम रिपोर्ट के आने बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
फरी गांव महिला की अधिजली हुई शव मिली हैं जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बेमेतरा सिटी कोतवाली और फॉरेसिंक टीम जांच कर रही है उन्होंने कहां संदेह के आधार पर मृतिका के पति को थाना लाकर पूछताछ किया जा रहा है : राकेश साहू, प्रभारी, सिटी कोतवाली थाना बेमेतरा
बेमेतरा पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी : पुलिस ने मृतिका की पहचान गंगोत्री बाई विश्वकर्मा के रूप में की है. पुलिस की टीम मृतिका के पति दुर्गेश विश्वकर्मा को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. पुलिस की पूछताछ में इस घटना को परिजन आत्महत्या बता रहे हैं और किसी भी तरीके से कोई भी विवाद को नकार रहे हैं. लेकिन बेमेतरा पुलिस सभी एंगल से घटना की जांच कर रही है.