हिसार:हरियाणा के हिसार में कांग्रेस की संदेश यात्रा में सिरसा सांसद कुमारी सैलजा का जोरदार स्वागत किया गया. लोग ढोल-नगाड़ों पर थिरकते हुए सैलजा का स्वागत करने पहुंचे थे. रैली में सबोधन के दौरान सैलजा ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दस सालों में कोई विकास कार्य नहीं किए. उन्होंने कहा कि कहां है विकास कार्य. विकास तो हम ढूंढते रह जाते हैं.
सैलजा का बीजेपी पर निशाना: सैलजा ने कहा कि जनता बीजेपी से परेशान हो चुकी है. अब बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मूड बना चुकी है. अब प्रदेश में बदलाव का समय आ गया है. विधानसभा चुनाव में बदलाव होकर ही रहेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी को एकजुट होकर कांग्रेस का साथ देना होगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पांच सीटें कांग्रेस ने जीती है. ये इसी बात का प्रमाण है कि जनता अब बदलाव के मूड में हैं.
'बीजेपी ने चलाई जनविरोधी नीतियां': सैलजा ने कहा कि दस सालों में निरंतर बेजरोजगारी बढ़ी है. किसान अपने हकों की आवाज उठाने के लिए आज भी सड़कों पर बैठे हैं. पर बीजेपी सरकार उनकी मांगों को मानने की बजाय लाठियां बरसाने का काम कर रही है. हर वर्ग बीजेपी से परेशान है. महिलाओं को बीजेपी ने महंगाई का तोहफा दिया है. बीजेपी ने हर वर्ग को देश को बांटने की बात की है. जबकि कांग्रेस 36 बिरादरी की बात करती है. कांग्रेस चाहती है कि सभी साथ मिलकर चलें और जो पिछे है उसकी सबसे पहले सुनवाई हो ताकि हरियाणा तरक्की की राह पर आगे चल सके. बीजेपी ने जनविरोधी नीतियां चलाई है.
ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में बीजेपी की चुनावी शंखनाद रैली, CM देंगे कई बड़ी सौगातें - BJP election rally in Kurukshetra
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी के ED की आशंका जताने पर मनोहर लाल ने कसा तंज, बोले- 'चोर की दाढ़ी में तिनका' - Manohar Lal on Rahul Gandhi