कुल्लू: जिला कुल्लू के भुंतर में पुलिस की टीम ने बीती रात के समय एक होटल में रेड की. जिसमें पुलिस ने होटल से 8 युवतियों को रेस्क्यू किया. इसके अलावा वेश्यावृत्ति करवाने के आरोप में होटल के मैनेजर और दो अन्य महिलाओं पर भी मामला दर्ज किया गया है.
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया, "हमें सूचना मिली कि मणिकरण चौक के पास एक होटल में लंबे समय से वेश्यावृत्ति का कारोबार किया जा रहा है और नेपाल से लाई गई लड़कियों को इसमें शामिल किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने कमरे में दो युवतियों के साथ दो ग्राहकों को भी हिरासत में लिया. इसके अलावा छह अन्य युवतियां भी एक अलग कमरे में रखी गई थी. पुलिस की टीम ने इन सभी युवतियों को रेस्क्यू कर लिया है. वहीं, जब इन नेपाली मूल की युवतियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि होटल का मैनेजर और नेपाली मूल की दो महिलाएं ही उनसे जबरदस्ती ये काम करवा रही थी. पुलिस टीम ने होटल के मैनेजर और दो नेपाली मूल की अन्य महिलाओं के खिलाफ वेश्यावृत्ति करवाने का मामला दर्ज कर लिया है."