कुल्लू: जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. वहीं, इसी कड़ी में भुंतर थाना के तहत आने वाले हुरला में पुलिस की टीम ने दो युवकों के कब्जे से 9 किलो 70 ग्राम चरस बरामद की है. 9 किलो 70 ग्राम चरस इस साल की सबसे बड़ी खेप है जो पुलिस ने अपने कब्जे में ली है.
पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है. वहीं, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि दोनों आरोपियों के साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम हुरला इलाके की गस्त कर रही थी. इस दौरान दीने राम (30 वर्ष) निवासी जिला कुल्लू और ईशर सिंह (30 वर्ष) निवासी जिला कुल्लू के कब्जे से 9 किलो 70 ग्राम चरस बरामद की गई.
उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि,'पुलिस की टीम ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि वो कहां से चरस खरीद कर लाए थे और आगे किसे बचने के लिए जा रहे थे, ताकि जिला कुल्लू में नशे के कारोबार को खत्म किया जा सके.'
वहीं, जिला हमीरपुर के पुलिस थाना सुजानपुर के तहत भड़मेली में एक महिंद्रा गाड़ी से ऊना नंबर वन की दो सौ पेटी शराब की पकड़ी गई है. वीरवार को सुजानपुर हमीरपुर मुख्य मार्ग पर पुलिस की ओर से वाहनों को चेक किया जा रहा था. शाम करीब चार बजे हमीरपुर की तरफ से एक पिकअप गाड़ी जिसके ऊपर पीले रंग का प्लास्टिक तिरपाल लगा था, जिसे पुलिस कर्मी की ओर से रुकने का इशारा किया गया. इसके बाद गाड़ी की तलाश लेने पर उससे देशी शराब की 200 पेटियां बरामद हुई. चालक बरामद शराब के कागजात नहीं दिखा पाया. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:व्हाट्सएप पर आ रहा PM हेल्थ कार्ड का APK लिंक! गलती से भी न करें डाउनलोड, वरना मिनटों में खाली होगा खाता