हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जीजा संग था महिला का अवैध संबंध, पति का करवाया मर्डर, आरोपी पत्नी सहित तीन गिरफ्तार - Kullu Police Solved Murder Case

Kullu Police Arrested Accused Wife In Her Husband Murder Case: कुल्लू जिले के अलेउ में हुए होटल मैनेजर मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. कुल्लू एसपी डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेय ने बताया कि जीजा के साथ अवैध संबंध में महिला ने अपने पति की हत्या की साजिश रची. महिला के कहने पर उसके जीजा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर सुभाष का मर्डर किया था. मामले में पुलिस ने 2 अगस्त को आरोपी जीजा और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया था. वहीं, अब आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

महिला ने पति का करवाया मर्डर
महिला ने पति का करवाया मर्डर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 7:50 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 1:40 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने जीजा के प्यार में पड़कर पति को मौत के घाट उतारने की साजिश रची और फिर मर्डर को अंजाम भी दे दिया गया. इस हत्याकांड को महिला के जीजा और उसके एक दोस्त ने मिलकर अंजाम दिया. अब पुलिस ने आरोपी पत्नी सहित तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा कुल्लू एसपी डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेय ने किया.

जिला कुल्लू के मनाली के साथ लगते अलेउ में 1 अगस्त को एक होटल मैनेजर सुभाष चंद की हत्या हुई थी. मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी पत्नी रेखा ने अपने जीजा के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस दौरान आरोपी राजीव के एक दोस्त बीरबल को भी गिरफ्तार किया है, जो इस हत्याकांड में दोनों की मदद कर रहा था.

एसपी कुल्लू डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने कहा, "सुभाष चंद की पत्नी रेखा और उसके साढू राजीव कुमार के बीच अवैध रिश्ता था. इस प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे सुभाष को रास्ते से हटाने के लिए रेखा और राजीव ने हत्या की साजिश रची. इस योजना में राजीव का एक मित्र बीरबल भी शामिल था. 31 जुलाई की रात जब सुभाष घर लौट रहा था इस दौरान रास्ते में आरोपी राजीव और बीरबल ने उसके सिर पर बेसबॉल स्टिक से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद दोनों ने पहले शव को होटल में छुपाने का प्रयास भी किया लेकिन बाद में उन्होंने शव को साथ लगते बगीचे में फेंक दिया. जिसे अगले दिन पुलिस ने बरामद कर लिया था.

इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कुल्लू एसपी डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि "इस मामले में पुलिस ने हत्या और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में आईपीसी की धारा 103 (1) और धारा 61 में केस दर्ज किया है."

बता दें कि 1 अगस्त को पुलिस को एक शव रास्ते के किनारे पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि होटल मनाली ग्रैंड अलेउ से करीब 200-250 मीटर आगे पगडंडी रास्ते के दाहिनी तरफ पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है. मौके पर मौजूद होटल मनाली ग्रैंड अलेउ के मैनेजर पवन कुमार ने पुलिस को बताया कि मृतक का नाम सुभाष चंद (32 वर्ष) है, जो गांव धार चानणा, जिला शिमला का रहने वाला है. सुभाष होटल मनाली ग्रैंड अलेउ में बतौर सहायक मैनेजर का काम करता था. सुभाष चंद अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अलेउ में अपने साढू राजीव कुमार के मकान में किराए पर रहता था.

ये भी पढ़ें:मनाली के प्रीणी में 882 ग्राम चरस बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Aug 7, 2024, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details